Jhalawar news: झालावाड़ जिले के पगारिया थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 21 लाख रुपए कीमत की 106 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित पंजाब पुलिस के भगौड़ा आरोपी को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Jhalawar news: झालावाड़ जिले के पगारिया थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 21 लाख रुपए कीमत की 106 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित पंजाब पुलिस के भगौड़ा आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस दौरान तस्करी में प्रयुक्त की गई स्विफ्ट कार को भी जप्त कर लिया.
थैली में छुपा कर रखी मादक पदार्थ
मामले की जानकारी देते हुए पगारिया थाना अधिकारी रामभरोसी मीणा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी रिचा तोमर(Richa Tomar) के निर्देशन पर विभिन्न चेक पोस्ट सहित मुख्य मार्ग पर नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी की जा रही है. देर रात्रि को पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान वहां से गुजर रही एक स्विफ्ट कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई, तो आरोपी के पास से थैली में छुपा कर रखी 106 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई, जिसे पुलिस ने जप्त कर आरोपी नारायण सिंह निवासी सेमली थाना क्षेत्र पगारिया को एनडीपीएस एक्ट(ndps act) में गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़े : पर्यटन सीजन को लेकर नगर परिषद हुई सख्त,गड़ीसर तालाब से हटाया अस्थाई अतिक्रमण
पुलिस ने इस दौरान तस्करी में प्रयुक्त की गई आरोपी की कार को भी जप्त कर लिया है. मामले में जानकारी देते हुए पगारिया थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी नारायण सिंह वर्ष 2012 से मादक पदार्थ तस्करी प्रकरण में पंजाब पुलिस द्वारा वांछित तथा भगोड़ा घोषित किया गया था.जिसे झालावाड़ जिले के पगारिया थाना पुलिस ने धर दबोचा.
पुलिस लगातार एक्शन में
विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस लगातार एक्शन में है.जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है. आचार संहिता के मद्देनजर संदिग्ध इलाकों में पुलिस के द्वारा लगातार नाकाबंदी कर अवैध तस्करी के खिलाफ मुहिम चला रही है.