झालरापाटन नगर पालिका ईओ की गुमशुदगी के पर्चे चस्पा, आखिर कहां हैं रूही तरन्नुम? पार्षदों का हंगामा, पता बताने वाले को मिलेगा इनाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1464303

झालरापाटन नगर पालिका ईओ की गुमशुदगी के पर्चे चस्पा, आखिर कहां हैं रूही तरन्नुम? पार्षदों का हंगामा, पता बताने वाले को मिलेगा इनाम

Jhalrapatan, Jhalawar: झालरापाटन नगर पालिका की रूही तरन्नुम कहां हैं? हर किसी को इस समय उनका इंतजार है, फोन पर संपर्क करने पर भी सही जानकारी नहीं मिल रही है, जनहित के काम प्रभावित हो रहे हैं, नाराज कांग्रेस पार्षदों ने इस मामले को लेकर हंगामा किया. गुमशुदगी के पर्चे चस्पा किए. सही पता बताने वाले के लिए इनाम भी रखा है. 

 

झालरापाटन नगर पालिका ईओ की गुमशुदगी के पर्चे चस्पा.

Jhalrapatan, Jhalawar: झालावाड़ जिले की झालरापाटन नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी रूही तरन्नुम की कार्यशैली से तंग आकर कुछ कांग्रेस पार्षदों ने मंगलवार शाम नगर पालिका परिसर में इक्क्ठा होकर हंगामा खड़ा कर दिया. अधिशासी अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, इसके बाद उनकी गुमशुदगी के पर्चे उनके कक्ष के बाहर चिपका दिए, जिन पर अधिशासी अधिकारी को खोजने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा की गई थी. पार्षदों को अधिकारी द्वारा फोन नहीं उठाने और समय पर ऑफिस में नहीं बैठने की शिकायत थी.

 पूरे मामले में कांग्रेस पार्षद नदीम मंसूरी ने कहा की अधिशासी अधिकारी अपने कक्ष में नहीं मिलती. जब भी कोई पार्षद या आमजन अधिशासी अधिकारी के पास कोई शिकायत लेकर जाता है, तो उनके कक्ष में नहीं मिलने से उसे निराश लौटना पड़ता है. शहर में बढ़ते अतिक्रमण और बेवजह लंबित पट्टे की पत्रावली के निस्तारण की लगातार मांग की जा रही है, 

लेकिन अधिशासी अधिकारी के नकारात्मक रवैए के चलते सभी कार्य लंबित हैं. ऐसे में जब भी अधिकारी को फोन किया जाता है, तो वह कहती हैं कि में झालावाड़ हूं और जब वहां तलाश की जाती है तो कहती है मैं पाटन हूं, लेकिन उनका कोई पता नहीं चलता. अधिकारी के समय पर नहीं मिलने से जनहित के कई कार्य बाधित रहते हैं. इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ता है. प्रदर्शन में  कांग्रेस के पार्षद नरेंद्र शर्मा, शकील अहमद, गीता कुमारी सुमन, राजेश बेरवा, अशोक पुष्पद,  सहित आमजन उपस्थित रहे.

Reporter- Mahesh Parihar

ये भी पढ़ें- यज्ञेश शर्मा का निशानाः राजस्थान में 4 साल में 9 बार बिजली के दाम बढ़े, गहलोत ने मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने के सिवाय कुछ नहीं किया

 

Trending news