Jhalawar News: हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरा, नीचे खेल रहे हैं दो मासूमों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2579276

Jhalawar News: हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरा, नीचे खेल रहे हैं दो मासूमों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

Jhalawar News: झालावाड़ जिले के अकलेरा रीछवा मार्ग पर खेतों पर बने मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूट कर नीचे गिर गया. हादसे के दौरान वहां नीचे खेल रहे दो बालक करंट की चपेट में आ गए और... 

Jhalawar News: हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरा, नीचे खेल रहे हैं दो मासूमों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

Jhalawar News: झालावाड़ जिले के अकलेरा रीछवा मार्ग पर खेतों पर बने मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूट कर नीचे गिर गया. हादसे के दौरान वहां नीचे खेल रहे दो बालक करंट की चपेट में आ गए. उनकी बुरी तरह झुलसे जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही अकलेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शवों को अकलेरा चिकित्सालय की मोर्चरी भिजवाया है. घटना के बाद बच्चों के परिवार में मातम पसर गया है. अकलेरा थाना पुलिस द्वारा मिली सूचना के अनुसार थाना क्षेत्र के रीछवा मार्ग पर कुछ लोग खेतों पर बने मकानों में ही रहते हैं, जिनके ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है.

आज सुबह हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर नीचे आ गिरा. इस दौरान वहां नीचे खेल रहे 10 वर्षीय बालक देवकरण मीणा और यश बागरी हाई टेंशन लाइन के टूटे तार से फैले करंट की चपेट में आ गए और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही अकलेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शवों को अकलेरा चिकित्सालय की मोर्चरी भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपे जायेंगे. उधर घटना को लेकर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

लोगों का कहना है कि घरों के ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजर रही है, लेकिन इनकी सही समय पर डिस्कॉम कर्मियों द्वारा मरम्मत नहीं की जाती. जिसके चलते हादसे हो जाते हैं. पूर्व में भी हाई टेंशन लाइन में स्पार्किंग हो रही थी, जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई थी, लेकिन डिस्कॉम कर्मियों ने ध्यान नहीं दिया. ऐसे में आज दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई है.परिजनों द्वारा मुआवजे की भी मांग की जा रही है. 

Trending news