Jhalawar News: झालावाड़ जिले के खानपुर थाना क्षेत्र की बाघेर घाटी इन दिनों सुसाइड प्वाइंट बनती जा रही है. पिछले एक वर्षों में लगभग आधा दर्जन लोगों ने इस इलाके में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है .
Trending Photos
Jhalawar, Khanpur: झालावाड़ जिले के खानपुर थाना क्षेत्र की बाघेर घाटी इन दिनों सुसाइड प्वाइंट बनती जा रही है. पिछले एक वर्षों में लगभग आधा दर्जन लोगों ने इस इलाके में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है .देर रात को भी झालावाड़ बारां मेगा हाईवे पर स्थित बाघेर घाटी में एक युवक की लाश फांसी के फंदे से लटके मिली. सूचना मिलने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बाद में घटना स्थल पर मौजूद लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
मामले की जानकारी देते हुए खानपुर थाना अधिकारी हरिसिंह मीणा ने बताया कि देर रात बाघेर घाटी इलाके में एक व्यक्ति द्वारा फांसी का फंदा लगाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे. मृतक की पहचान सुरेश शर्मा निवासी जरखेड़ी छबड़ा के रूप में हुई है. जो कि पिछले 20 साल से रामगंज मंडी क्षेत्र की खानों में लेबर सप्लाई का काम किया करता था.
मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. शव के पास ही से मृतक की मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है. मृतक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में कुछ लोगो द्वारा मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले को अनुसन्धान में ले लिया है.