झालावाड़ जिले के पनवाड़ थाना क्षेत्र के हरीगढ़ गांव में देर मध्य रत्रि को पति ने अपने बेटे और पत्नी के जीजा का अपहरण कर लिया था और बोलेरो गाड़ी में डालकर फरार हो गए थे.
Trending Photos
Jhalawar: झालावाड़ जिले के पनवाड़ थाना क्षेत्र के हरीगढ़ गांव में देर मध्य रत्रि को पति ने अपने बेटे और पत्नी के जीजा का अपहरण कर लिया था और बोलेरो गाड़ी में डालकर फरार हो गए थे. अपरण की सूचना मिलते ही पुलिस टीमें सक्रिय हुई और जगह-जगह नाकेबंदी की गई. इस दौरान मनोहरथाना क्षेत्र से अपहर्ताओं के कब्जे से पुलिस ने बच्चे व पत्नी के जीजा को मुक्त कराकर आरोपी पति सहित छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- झालावाड़: मेडिकल कॉलेज को मिली दिवंगत बुजुर्ग की देह, 25 वर्ष पूर्व लिया था संकल्प
मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि फरियादी महिला बादाम बाई बंजारा ने पनवाड़ थाने में देर रात शिकायत दी थी, कि उसका विवाह मध्य प्रदेश के जामनेर गुना मध्यप्रदेश में छोटूलाल से हुआ था पति पत्नी के बीच चल रहे विवाद के कारण वह अपनी बहन और जीजा के घर में हरीगढ़ में रह रही थी.
देर रात को उसका पति छोटूलाल बंजारा बोलेरो गाड़ी में आधा दर्जन बदमाशों के साथ पहुंचा और उसके 3 वर्षीय बेटे विष्णु और जीजा महेंद्र बंजारा का अपहरण कर बोलेरो गाड़ी में डालकर ले गया. फरियादी पत्नी की शिकायत पर खानपुर डीएसपी राजीव परिहार के नेतृत्व में टीम गठित की गई और पनवाड़ सारोला और मनोहरथाना पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई की.
इसी दौरान पुलिस को आशंका थी कि अपहर्ता गुना की ओर निकलेंगे, तो पुलिस ने मनोहरथाना क्षेत्र में कड़ी नाकेबंदी की और आरोपी अपहर्ताओं को धर दबोचा. पुलिस ने बालक विष्णु और महिला के जीजा महेंद्र को मुक्त करा लिया और बोलेरो सवार आरोपी पति छोटूलाल बंजारा सहित छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 5 घंटे में मामले का खुलासा कर अपहर्ताओं को मुक्त कराने में सफलता हासिल की.
Reporter: Mahesh Parihar