झालावाड़ में SDM कार्यालय का कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, जानिए क्यों मांगी घूस
Advertisement

झालावाड़ में SDM कार्यालय का कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, जानिए क्यों मांगी घूस

झालावाड़ के मिनी सचिवालय परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय के एक लिपिक को झालावाड़ एसीबी टीम ने 4 हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों ट्रैप कर लिया. 

आरोपी लिपिक हेमराज नागर

Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ के मिनी सचिवालय परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय के एक लिपिक को झालावाड़ एसीबी टीम ने 4 हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों ट्रैप कर लिया. आरोपी लिपिक हेमराज नागर ने बंदूक के लाइसेंस की नकल निकालने की एवज में परिवादी शौकत अली से 5 हजार रुपए राशि की मांग की थी, जिसमें से 1 हजार रुपए राशि पूर्व में दे गई थी. शेष 4 हजार रुपए की घुस राशि लेने के दौरान ही आज एसीबी टीम ने आरोपी को कार्यालय में ही धर दबोचा.

यह भी पढ़ें: जानिए कब से शुरू होगा नौतपा, लेकिन उससे पहले होगी झमाझम बारिश

परिवादी शौकत अली ने बताया कि उसके बंदूक का लाइसेंस फट गया था. ऐसे में डुप्लीकेट लाइसेंस कॉपी निकलवाने हेतु एसडीएम कार्यालय में एप्लीकेशन दी थी. जहां लिपिक हेमराज नागर द्वारा लाइसेंस की नकल कॉपी देने की एवज में ही 5 हजार रुपए राशि की मांग की गई. परिवादी शौकत अली ने 1 हजार रुपए घूस राशि लिपिक को दे दी, जिसके बाद शेष 4000 राशि देने से पहले झालावाड़ एसीबी टीम से शिकायत दर्ज कराई, जिस पर जानवर एसीबी के एसपी भवानी शंकर के नेतृत्व में टीम ने झालावाड़ एसडीएम कार्यालय में परिवादी शौकत अली के हाथों से 4 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए घूसखोर लिपिक को रंगे हाथों धर दबोचा. फिलहाल जालौर उपखंड कार्यालय में एसीबी टीम की कार्रवाई अभी जारी है.

Report: Mahesh Parihar

Trending news