विवेकानंद कॉलेज पर एबीवीपी का प्रदर्शन, चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1295793

विवेकानंद कॉलेज पर एबीवीपी का प्रदर्शन, चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग

छात्रसंघ चुनाव की तिथियां नजदीक आने के साथ ही अब कॉलेजों में विरोध का स्वर मुखर होने लगा है. छात्रों ने प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं होने तक छात्रसंघ चुनाव टाल देने की मांग की है. इसे लेकर झुंझुनूं के खेतड़ी में प्रदर्शन हुआ.

विवेकानंद कॉलेज पर एबीवीपी का प्रदर्शन, चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग

झुंझुनूं: छात्रसंघ चुनाव की तिथियां नजदीक आने के साथ ही अब कॉलेजों में विरोध का स्वर मुखर होने लगा है. छात्रों ने प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं होने तक छात्रसंघ चुनाव टाल देने की मांग की है. इसे लेकर झुंझुनूं के खेतड़ी में प्रदर्शन हुआ. छात्रसंघ चुनाव तिथि को आगे बढ़ाने के लिए स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही चुनाव कराने की मांग की है.

स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन में बताया कि प्रदेश में सभी कॉलेजों में यूनिवर्सिटी में 26 अगस्त को चुनाव कराने को लेकर राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है. लेकिन वर्तमान स्थिति में राजस्थान के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई है. 18 अगस्त से चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है. इसी दिन मतदाता सूची भी जारी होनी है, लेकिन कॉलेजों में प्रवेश अभी कुछ संकाय के नहीं हुए हैं. पीजी के विद्यार्थियों का प्रवेश छात्रसंघ चुनाव से पहले होना असंभव है.

वहीं, विधि की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों का भी प्रवेश नहीं हुआ है. ऐसे में सरकार द्वारा घोषित की गई तिथि को चुनाव कराने पर पीजी व विधि की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं छात्रसंघ चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने से वंचित हो जाएंगे. वही विश्वविद्यालय प्रशासन एवं राजस्थान सरकार लोकतंत्र की हत्या करते हुए छात्रसंघ चुनाव कराना चाह रही है. वहीं छात्रसंघ चुनाव में सरकार एवं प्रशासन की मिलीभगत होने की पूरी आशंका बनी हुई है.

इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन असंवैधानिक रूप से कुछ छात्रों को प्रवेश लने की योजना बनाई जा रही है. जो पूर्ण रूप से गलत है. कॉलेज के छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री से छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया प्रवेश पूर्ण होने तक चुनाव की तिथि बढ़ाने की मांग की है. इस मौके पर एबीवीपी के जिला संयोजक सुनील चौधरी, प्रांत सहमंत्री संजय गुर्जर, होशियार सिंह, सचिन, राहुल सोनी, अमित, दीपेंद्र, प्रमोद, राहुल, सिंबू, राकेश, सुनील, सुमित, अजय, अनिल, रामवीर सहित अनेक युवा मौजूद थे.

Reporter- Sandip Kedia

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news