झुंझुनूं में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता रथ रवाना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1323345

झुंझुनूं में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता रथ रवाना

Jhunjhunu: लॉयंस क्लब की ओर से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आज झुंझुनूं पुलिस तथा टीकेएन फायर सेफ्टी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता रथ को रवाना किया.

सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर जागरूकता रथ रवाना.

Jhunjhunu: लॉयंस क्लब की ओर से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आज झुंझुनूं पुलिस तथा टीकेएन फायर सेफ्टी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता रथ को रवाना किया.

कार्यक्रम संयोजक लॉयन मनोज सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय पर सड़क सुरक्षा अभियान के तहत ना केवल रथ द्वारा आमजन को जागरूक किया जा रहा है बल्कि यातायात पुलिस के सहयोग से लगातार वाहनों के रिफ्लेक्टर आदि लगाए जा रहे है ताकि हादसों में कमी लाई जा सके. उन्होंने बताया कि लॉयंस क्लब के इस अभियान को लगातार गति दी जा रही है.

 बता दें कि एक आंकड़ो के मुताबिक हर वर्ष राजस्थान में 23 हजार के लगभग दुर्घटनाएं होती है, और इन दुर्घटनाओं में 23 हजार के लगभग ही लोग घायल होते हैं, जिनमें 10500 लोग अपनी जान गवाते हैं इनमें 81% युवा लोग होते हैं. जितनी मौत किसी बीमारी के कारण होती है उतनी ही मौतें सड़क दुर्घटना के कारण भी होती हैं.

इसके चलते सरकार का भी निरंतर प्रयास रहता है कि दुर्घटनाओं में जितनी मौतें होती हैं उनमें कमी लाई जाए इसी संदर्भ में झुंझुनूं लॉयंस क्लब राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ निकाला गया.

ये भी पढ़ें- 9 मंजिल से कूदा 18 साल के स्टूडेंट, पिता से विवाद के चलते बिल्डिंग से कूद कर दी जान

दुर्घटनाओं से बचने के लिए हमें ट्रैफिक नियमों की पूरी तरह से पालना करनी चाहिए और वाहन चलाते समय हमें मोबाइल का प्रयोग नहीं करना चाहिए, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए, ओवर स्पीड में गाड़ी नहीं चलानी चाहिए अगर हम ऐसा करते हैं तो हम खुद की जान भी गवा देते हैं और साथ में दूसरे लोगों को भी दुर्घटना का शिकार बनाते हैं.

Trending news