BSP का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, कहा- राजस्थान में तीसरी ताकत बनेगी बसपा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1328481

BSP का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, कहा- राजस्थान में तीसरी ताकत बनेगी बसपा

जनप्रतिनिधियों ने दो चुनाव में पार्टी के साथ धोखा किया है. पार्टी की टिकट से जीतते है और पद की लालसा में दूसरे संगठन में जाकर सम्मिलित हो जाते है. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में पार्टी ऐसे धोखा देने वाले जनप्रतिनिधियों को टिकट नहीं देगी. 

 

BSP का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, कहा- राजस्थान में तीसरी ताकत बनेगी बसपा

Jhunjhunu: झुंझुनूं में बहुजन समाज पार्टी का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद रामजी गौतम थे. उन्होंने संगठन के सामने आने वाला समय चुनाव जीतना चुनौती नहीं बल्कि संविधान बचाना सबसे बड़ी चुनौती है. 

जनप्रतिनिधियों ने दो चुनाव में पार्टी के साथ धोखा किया है. पार्टी की टिकट से जीतते है और पद की लालसा में दूसरे संगठन में जाकर सम्मिलित हो जाते है. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में पार्टी ऐसे धोखा देने वाले जनप्रतिनिधियों को टिकट नहीं देगी. 

यह भी पढे़ं- यमदूत और दुष्टों का निवास होती है यह दिशा, इधर पैर करके कभी न सोएं, रहेंगे परेशान

उन्होंने कहा कि दलितों के साथ अत्याचार हो रहे है. बसपा इनके खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. जालोर कांड में एक महीने तक किसी तरह का संज्ञान नहीं लिया गया. उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों की संगठन की सरकार में दलितों पर अत्याचार बढ़ते है. ये अपराध तभी बंद होंगे जब हम एक होकर इन सरकार का विरोध कर संगठन को मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बसपा तीसरी ताकत बनेगा. 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रदेश प्रभारी सुरेश आर्य, प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा, प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम शीला, प्रदेश महासचिव प्रेमसिंह बारुपाल थे. जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र मारीगसर ने बताया कि सम्मेलन में सदस्य बढ़ाने, सेक्टर कमेटी व बूथ स्तर कमेटी का जल्द ही गठन करने पर भी चर्चा की गई. 

ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान प्रदेश महासचिव भोलासिंह बाजीगर, धर्मसिंह तानाण, सज्जन लाल चुड़ी, जिला प्रभारी बलबीर सिंह काला, दारासिंह कलवा, बंशीधर भीमसरिया, खेतड़ी के पूर्व विधायक पूरणमल सैनी, गुलाब नबी आजाद, महेंद्र सिंह चारावास, संजय शास्त्री, शुभकरण सिंह सांवा, मनोज कुमार घुमरिया, गिरधारी लाल कटारिया, रामानंद आर्य, बलबीर सिंह शीला, अशोक मंडार, ताराचंद कटारिया, सुभाषचंद्र वर्मा, कमलेश काकोड़ा, रामोवतार मोखरिया, भगत सिंह आदि मौजूद थे.

Reporter- Sandeep Kedia

झुंझुनूं की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- शुभ फलदायी साबित हो सकता है मंगल दोष, इन उपायों से शांत होंगे सारे अनिष्ट

यह भी पढे़ं- काले कुत्ते को पालने से शांत होते हैं ये तीन ग्रह, खत्म हो जाते हैं कई तरह के दोष

यह भी पढे़ं- कुंडली के यह योग दिलाते हैं 'राजनीति में सफलता', खूब पाते हैं फिर सत्ता सुख

यह भी पढे़ं- इस एक चीज की मालिश से आपको आएगी गहरी नींद, खत्म होगा शारीरिक-मानसिक तनाव

यह भी पढे़ं- TV की संस्कारी बहू हिना खान ने दिए ऐसे बोल्ड पोज, धड़क उठे फैंस के दिल

 

Trending news