चोरियों के खिलाफ समिति का गठन, भाजपा, कांग्रेस और शिव सेना आयें एक साथ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1212112

चोरियों के खिलाफ समिति का गठन, भाजपा, कांग्रेस और शिव सेना आयें एक साथ

झुंझुनूं शहर समेत जिले में लगातार बढ़ रही चोरियों के खिलाफ अब संघर्ष तेज हो गया है, चोरियों को रोकने के लिए अब झुंझुनूं में जनसंघर्ष समिति का गठन किया गया है.

चोरियों के खिलाफ समिति का गठन

Jhunjhunu: झुंझुनूं शहर समेत जिले में लगातार बढ़ रही चोरियों के खिलाफ अब संघर्ष तेज हो गया है, चोरियों को रोकने के लिए अब झुंझुनूं में जनसंघर्ष समिति का गठन किया गया है. समिति जिले में हो रही चोरियों को रोकने तथा अब तक की चोरियों का राजफाश करने की मांग को लेकर आंदोलन करेगी, खास बात यह है कि चोरियों के खिलाफ गठित इस समिति में भाजपा, कांग्रेस और शिव सेना के नेताओं के अलावा सर्वसमाज सहित 22 कार्यकर्ता व महिलाएं शामिल हैं. जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, कांग्रेस नेता एमडी चोपदार, भाजपा नेता राजेंद्र भांबू, डीसीसी प्रवक्ता मुरारी सैनी, शिव सेना जिला प्रमुख शंकरलाल शर्मा, मीणा समाज के अध्यक्ष दिलीप मीणा, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान, रिटायर्ड फौजी कुलदीप सोनासर, अखिल भारतीय महिला वैश्य महासम्मेलन की जिलाध्यक्ष पारूल अग्रवाल, भाजपा महिला मोर्चा की झुंझुनूं शहर अध्यक्ष सीमा केडिया, कांग्रेस नेता विष्णु चौधरी, भाजपा शहर अध्यक्ष कमलकांत शर्मा, महावीर मंडल पिलानी के संयोजक नरेश मनीरामका, अखिल भारतीय युवा वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री अनुज भगेरिया, स्वर्णकार समाज के युवा अध्यक्ष सौरभ सोनी, कुम्हार महासभा के प्रदेश महासचिव अशोक प्रजापति, शार्दुल एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव बजरंगसिंह शेखावत, आशीष तुलस्यान, पुनित तुलस्यान, चंद्रकांत बंका व युवा वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष अंकुर मोदी को शामिल किया गया है. 

समिति में शामिल युवा कार्यकर्ता पारूल अग्रवाल तथा पार्षद अशोक प्रजापति ने बताया कि जल्द ही समिति की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी.जिले में इन दिनों ऐसा कोई दिन नहीं जाता, जिस दिन चोरी की खबर ना आती हो. चोरों ने डेढ़ करोड़ रूपए तक की चोरी को भी अंजाम दिया है लेकिन आज दिन तक पुलिस के हत्थे नहीं चढें हैं.

Reporter - Sandeep Kediya

यह भी पढ़ें - नहीं रुक रही झुंझुनूं शहर में चोरियां, पुलिस चोरी रोक पाने में फेल

Trending news