Jhunjhunu: झुंझुनूं के चिड़ावा में नगर पालिका पार्षद पर जानलेवा हमला, अवैध कनेक्शन को देखने पहुंचे थे
Advertisement

Jhunjhunu: झुंझुनूं के चिड़ावा में नगर पालिका पार्षद पर जानलेवा हमला, अवैध कनेक्शन को देखने पहुंचे थे

झुंझुनूं के चिड़ावा में पार्षद को अवैध कनेक्शन को लेकर बोलना भारी पड़ गया. मालवीय कुंज में पार्षद पर जानलेवा हमला कर दिया गया. मामले की संबंधित थाना में शिकायत दर्ज हो चुकी है.

 

 Jhunjhunu: झुंझुनूं के चिड़ावा में नगर पालिका पार्षद पर जानलेवा हमला, अवैध कनेक्शन को देखने पहुंचे थे

Jhunjhunu News: झुंझुनूं के चिड़ावा से बड़ी खबर मिल रही है, झुंझुनूं के चिड़ावा के वार्ड नंबर 27 से निर्दलीय पार्षद निरंजनलाल सैनी पर जानलेवा हमला हुआ है. अवैध कनेक्शन की शिकायत पर मौका देखने के लिए निर्दलीय पार्षद निरंजनलाल सैनी वार्ड के मालवीय कुंज क्षेत्र में पहुंचे थे. पार्षद ने इस मामले में एक नामजद व्यक्ति के अलावा उसके साथियों के साथ थाने में रिपोर्ट दी है. 

पार्षद निरंजनलाल सैनी ने बताया कि कल उसके पास वार्ड के लोगों का फोन आया था कि रोहिताश्व पूनिया नाम का व्यक्ति डॉ. शैलेंद्र के घर से अवैध पानी का कनेक्शन ले रहा है. इसके अलावा सीवरेज का भी अवैध कनेक्शन ले रहा है. 

जिस पर उसने रोहिताश्व पूनिया के भाई सुरेश पूनिया को फोन कर कनेक्शन की शिकायत की और कहा कि इन अवैध कनेक्शनों से वार्ड के अन्य लोगों को परेशानी हो रही हैं.

इसी मामले में आज सुबह वार्ड के लोगों का फिर फोन आया कि अवैध कनेक्शन जोड़ा जा रहा है. जब पार्षद निरंजनलाल सैनी मौके पर पहुंचा तो रोहिताश्व पूनिया व उसके साथियों ने उस पर हमला बोल दिया. पहले उस पर पत्थर बरसाए गए. इसके बाद धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी गई है.

रिपोर्टर-संदीप केडिया

ये भी पढ़ें- RPSC paper leak: आखिर कहां छिपा है आरपीएससी पेपर लीक का मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण, जयपुर, उदयपुर और कोटा में दबिश, पर गिरफ्त से दूर

 

Trending news