झुंझुनू में मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभायात्रा पर फूल बरसाकर किया स्वागत, ये भी कहा
Advertisement

झुंझुनू में मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभायात्रा पर फूल बरसाकर किया स्वागत, ये भी कहा

झुंझुनू के सूरजगढ़ कस्बे से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो प्रशासन के साथ-साथ आमजन को भी सुकून देने वाली तस्वीरें हैं. 

 

झुंझुनू में मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभायात्रा पर फूल बरसाकर किया स्वागत, ये भी कहा

झुंझुनूं: करौली में हुई हिंसा के बाद रामनवमी पर निकाले जाने वाली शोभायात्राओं को लेकर जहां प्रशासन को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है, जिले में लगातार इसको लेकर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील प्रशासन द्वारा की जा रही है. मगर झुंझुनू के सूरजगढ़ कस्बे से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो प्रशासन के साथ-साथ आमजन को भी सुकून देने वाली तस्वीरें हैं. सूरजगढ़ कस्बे में रामनवमी पर हिंदू वाहिनी सहित कई संगठनों ने मिलकर शोभायात्रा का आयोजन रखा.

यह भी पढ़ें- बाड़मेर: हाथों में गीता रखेंगे, सीने में कुरान रखेंगे, शंख बजे भाई चारे का ऐसी एक अजान रखेंगे, जानें ये किसने कहा

यह शोभायात्रा सूरजगढ़ के मुख्य मार्गो से होकर गुजरी रही थी कि जैसे ही शोभायात्रा मुस्लिम मोहल्लों से गुजरी तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू मुस्लिम कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए शोभायात्रा पर फूलों से पुष्प वर्षा की.

रहीस कुरैशी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया. रहीस कुरैशी ने बताया कि झुंझुनू कौमी एकता के रूप में जाना जाता है और यहां के हर कस्बे में हिंदू और मुस्लिम आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं. एक दूसरे के त्योहार में शरीक होते हैं और यहां सदियों से सांप्रदायिक सौहार्द के साथ एक दूसरे समुदाय अपने त्योहार मनाते आ रहे हैं. इस अनूठी पहल की हिंदू वादी संगठनों द्वारा भी जमकर सराहना की गई.

Report-Sandeep Kedia

Trending news