Jhunjhunu Lok Sabha Chunav 2024: पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ मंगलवार को झुंझुनूं पहुंचे. उन्होंने झुंझुनूं के रोड नंबर पर दो पर राजपूत समाज के सम्मेलन को संबोधित किया.
Trending Photos
Jhunjhunu Lok Sabha Chunav 2024: पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ मंगलवार को झुंझुनूं पहुंचे. उन्होंने झुंझुनूं के रोड नंबर पर दो पर राजपूत समाज के सम्मेलन को संबोधित किया. इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव सिंह शेखावत, नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, राजपूत समाज के बड़े नेता मेघराज सिंह रोयल, अंगद देव मंडावा और फतेह सिंह बड़ाऊ समेत अन्य सभी राजपूत समाज के लोग मंच पर मौजूद थे.
शेखावाटी की धरा शूरवीरों की धरा है !
लोकतंत्र में राजा जनता है और जनप्रतिनिधि उसके सेवक. मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने देश का प्रधान सेवक बनकर देशहित में ऐसे कई कार्य किए हैं. जिसकी वजह से वह देश और विदेश सहित विश्व में सबसे… pic.twitter.com/rhlcLOpoBH
— Rajendra Rathore (Modi Ka Parivar) (@Rajendra4BJP) April 16, 2024
मंच से सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि, काफी समय से राजपूत समाज के लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन आज के सम्मेलन के बाद सब भ्रांतियां साफ हो गई है. राजपूत समाज ना केवल झुंझुनूं, बल्कि पूरे राजस्थान और देश में कमल का फूल खिलाकर भारत में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने जा रहा है.
उन्होंने कहा कि, राजपूत समाज ने आज वचन लिया है कि झुंझुनूं से शुभकरण चौधरी और कमल का फूल जिताकर भेजना है. देश और राष्ट्रहित में राजपूत समाज भाजपा के साथ रहा है और आगे भी रहेगा.
उन्होंने आगे कहा कि, कमल का फूल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के आदर्श हैं. और राजपूत समाज आदर्श से कभी अलग नहीं हो सकता. इस मौके पर झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र से आए हजारों की संख्या में राजपूत समाज के प्रतिनिध मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- मौसमी बीमारियों का प्रकोप, अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या, शिशु वार्ड हुआ फुल