Mandawa: झुंझुनूं के मलसीसर और मंडावा उपखंड अधिकारी साधुराम जाट शुक्रवार को सेवानिवृत हुए. पावणा होटल में पालिका अध्यक्ष नरेश सोनी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व पालिका अध्यक्ष सज्जन मिश्रा थे.
Trending Photos
Mandawa: झुंझुनूं के मलसीसर और मंडावा उपखंड अधिकारी साधुराम जाट शुक्रवार को सेवानिवृत हुए. पावणा होटल में पालिका अध्यक्ष नरेश सोनी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व पालिका अध्यक्ष सज्जन मिश्रा थे. विशिष्ट अतिथि तहसीलदार सुभाष चंद्र कुलहरी, नायब तहसीलदार शिवरतन पारीक, थानाधिकारी महावीर सिंह, नरेंद्र सिंह विकास अधिकारी, ईओ राकेश कुमार रंगा, पालिका उपाध्यक्ष नवाब खत्री, हाजी वासीद मोम, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष मुकेश गुर्जर थे.
इस दौरान अतिथियों ने उपखंड अधिकारी साधु राम जाट को साफा-शॉल ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया. इस दौरान मंचस्थ अतिथियों ने एसडीएम के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्होंने यहां पर रहते हुए बिना किसी भेदभाव के आमजन के कार्य प्रमुखता से किए. वहीं एसडीएम ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्षेत्र में मेरे कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि मलसीसर एसडीएम क्षेत्र में जितनी भी भूमिया है.
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: रेल गाड़ियों के समय में होगा परिवर्तन, 1 अक्टूबर से लागू होगी नई समय सारणी
जिनके ऊपर काश्तकार ग्रामीण लोग बंजर भूमियों पर बिना आबादी के कन्वर्ट बसे हुए थे और सरकार के द्वारा जो दिशा-निर्देश मिले, उनकी पालना करते हुए उन लोगों को आबादी की भूमि में स्थापित किया. कार्यक्रम में बाबूलाल कुमावत, अब्बास खान, ताराचंद सैनी, चिरंजी लाल नायक, शशीकांत सैनी, सुनील जोशी, नंदकिशोर यादव, जमील भाटी, अयूब भाटी, राजेश रणजीरोत, आमीन कारी, मुबारिक काजी, अयूब खत्री, मदन लाल रेगर, आसिफ खत्री, जावेद मोम, परमेश्वर चेजारा, पितांबर मिश्रा, अजय मिश्रा, इकबाल खत्री, यूनुस मोम सहित कस्बेवासी मौजूद रहे और संचालन सुभाष बावलिया ने किया है.
Reporter: Sandeep Kedia
खबरें और भी हैं...
जयपुर के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द संचालित होंगी नई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें
कौन हैं जस्टिस पंकज मित्तल, जो होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश