सिंघाना के व्यापारी को एक बार फिर मिली बदमाशों की धमकी मिली है. बदमाशों ने कहा कि 5 दिन में 20 लाख रुपए दे देना. करीब डेढ़ साल पहले भी इसी व्यापारी पर फायरिंग हो चुकी है.
Trending Photos
Surajgarh: झुंझुनूं के सिंघाना से बड़ी खबर मिल रही है. सिंघाना के व्यापारी मनीष चौधरी को एक बार फिर फिरौती की रकम ना देने पर जान से मारने की धमकी मिली है. इसी व्यापारी की दुकान पर डेढ साल पहले भी फायरिंग की गई थी और फिरौती की रकम मांगी गई थी लेकिन पुलिस ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
अब एक बार फिर इसी व्यापारी को बदमाशों ने निशाना बनाकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. जानकारी के मुताबिक सिंघाना के व्यापारी मनीष चौधरी के पास कल दोपहर को व्हाट्स एप पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले युवक ने खुद को हरियाणा का सचिन सराय बताया. उसने कहा कि यदि पांच दिन में 20 लाख रुपये नहीं दिए तो उसका राम नाम सत्य है.उसने खुद को पूर्व में हुई व्यापारी के साथ वारदात में शामिल रणजीत पाटन का छोटा भाई बताया. उसने कहा कि पिछली बार तो केवल खुड़का, यानि कि हवाई फायरिंग हुई थी.
इस बार रियल में राम नाम सत्य होगा. साथ ही बेखौफ होकर कहा कि चाहे प्रशासन को जानकारी दे देना. लेकिन इस बार 20 लाख रूपए लेकर ही पीछा छोड़ूंगा. इस धमकी के बाद से व्यापारी और उसका परिवार दहशत में है. मामले की शिकायत खेतड़ी नगर थाने में दी गई है. जिसके बाद खेतड़ीनगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि 2021 के अगस्त महीने में भी व्यापारी की दुकान पर आकर एक बदमाश लोकेश गुर्जर ने फायरिंग की थी. वहीं फिरौती मांगी थी.
इस मामले में पुलिस ने लोकेश गुर्जर समेत उसके साथी रणजीत पाटन व अन्य को गिरफ्तार कर लिया था. पर अब फिर से इसी कथित गैंग के लोगों के द्वारा धमकी दिए जाने के बाद व्यापारी तनाव में है. हालांकि हम इस आडियो में लिए जाने वाले कथित सचिन सराय के नाम की पुष्टि नहीं करते. क्योंकि पुलिस भी इस मामले में जांच कर रही है कि यह धमकी देने वाला सचिन सराय ही है या फिर कोई और. जो पुलिस जांच में ही सामने आएगा.
कथित सचिन सराय और व्यापारी के बीच हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग:
सचिन सराय : अरे भाई, उस मनीष से बात करवा ना तू मेरी
मनीष चौधरी : आज गया हुआ है वो, बताओ
सचिन सराय : कहां गया हुआ है.
मनीष चौधरी : वो कोई काम गया हुआ है, वो नहीं है सिंघाना आज.
सचिन सराय : क्या
मनीष चौधरी : सिंघाना नहीं है, काम गया हुआ है.
सचिन सराय : अच्छा, आज दुकान पर नहीं है क्या
मनीष चौधरी : ना
सचिन सराय : अच्छा और कौन है यहां
मनीष चौधरी : क्या
सचिन सराय : और कौन है यहां, तेरा क्या नाम है
मनीष चौधरी : प्रवीण
सचिन सराय : प्रवीण है, उसको बोल दिया, तूने फोन करके
मनीष चौधरी : उनके भाई को बता दिया, भाई था वो
सचिन सराय : अच्छा, उसको बता दिया, तूने, क्या बताई है
मनीष चौधरी : जो आपने बताया, वो ही बता दी
सचिन सराय : क्या बताई थी मैंने तूझे
मनीष चौधरी : जो आपने बताई, वो ही बता दी
सचिन सराय : हां, जो मैंने बोला था, वो बोल देना उसे, वरना मैं पांच दिन में पैर उपर कर दूंगा. उसका राम नाम सत्य है. ये मान लेना. ठीक है ना.
मनीष चौधरी : अच्छा
सचिन सराय : आ गई समझ में. पहले तो यूं ही खुड़के हुए थे. अब रियल में पैर उपर कर दिए जाएंगे. और राम नाम सत्य है उसका पांच दिन बाद में. अगर पेमेंट नहीं दिया 20 लाख रूपए. ठीक है ना.
मनीष चौधरी : अच्छा, अच्छा, अच्छा
सचिन सराय : और मेरी बात करवा देना उससे, सचिन नाम है मेरा, हरियाणा से हूं. ठीक है ना. रणजीत पाटन का छोटा भाई हूं मैं.
मनीष चौधरी : ठीक है, ठीक है
सचिन सराय : नाम नोट कर लेना, प्रशासन को कह देना चाहे. मैं बिना पैसे लिए पीछा नहीं छोडूंगा. और बोल देना उसे. मेरा नाम याद रखना तुम.
जी मीडिया इस ऑडियो रिकॉर्डिंग की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें..
सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ
गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए