Jhunjhunu News: बुहाना कोर्ट परिसर में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ, विधायक रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1583670

Jhunjhunu News: बुहाना कोर्ट परिसर में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ, विधायक रहे मौजूद


Jhunjhunu News: बुहाना स्थित कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई सूरजगढ़ विधायक सहित एसडीएम सुनील चौहान, डीएसपी मुकेश चौधरी, तहसीलदार धमेंद्र जांदू सहित कई  विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहे. 

 

Jhunjhunu News: बुहाना कोर्ट परिसर में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ, विधायक रहे मौजूद

Jhunjhunu News: झुंझुनूं के बुहाना स्थित कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि सूरजगढ़ विधायक सुभाष पुनिया रहे. जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यवीर गजराज ने की. एसडीएम सुनील चौहान, डीएसपी मुकेश चौधरी, तहसीलदार धमेंद्र जांदू, सरपंच दशरथसिंह तंवर, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रतनसिंह तंवर, विकास भालोठिया, पूर्व प्रधान नीता यादव, पूर्व उपप्रधान राजपालसिंह तंवर विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहे.

कार्यक्रम में अध्यक्ष गुलशन डांगी, उपाध्यक्ष अंकित यादव, सचिव अनुप यादव, सह सचिव पुनम डूडी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. विधायक पुनिया ने अपने कोर्ट से बार के विकास कार्य के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की. एडीजे कोर्ट खुलवाने का मुद्दा विधानसभा में उठाया हैं, जल्द ही मांग पुरी होने की बात कहीं. विधायक ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की संकल्पना को साकार करते हुए कदम से कदम मिलाकर चलने तथा सहयोग का आश्वासन दिया. अपने उद्बोधन में विधायक ने बार और बेंच के मौजूदा अधिकारियों से ग्रामीण अंचलों से आने वाले वाद कार्यों को न्याय दिलाने के लिए आपसी सामंजस्य स्थापित करने का अनुरोध किया.

शपथ ग्रहण समारोह का मंच का संचालन नरेश भारद्वाज ने किया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुलशन डांगी द्वारा सभी अधिवक्ताओं का आभार प्रकट किया गया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष डांगी ने शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा गया कि अधिवक्ताओं के साथ मिलकर काम करने का तीसरा मौका मिला है, जो भी अधिवक्ताओं के हित में कार्य होगा वह ईमानदारी और निष्ठा के साथ सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ मिलकर करेंगे. कार्यक्रम में एडवोकेट अशोक यादव, महावीर चौधरी, रामस्वरुप यादव, कमलेश सिंहाग, कृष्ण सैनी, सुशील वर्मा, सुरेश डांगी, विनोद यादव, विशाल भास्कर, जगदेव यादव, राजेश यादव, विजयपाल यादव, महेश सांखला, राजकुमार काजला, तुलाराम, सुरेश कटारिया, महेंद्र यादव, सीताराम सैनी, प्रदीप सैन, शौकीन अली, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, मुकेश कलवा, सुभाष शर्मा, सुधीर रागेंय, प्रवीण मीणा, मनोज कुमावत, राजेंद्र यादव, रोहित पोषवाल, संदीप बाढ़, बीएल भूरिया, राकेश अहलावत, विकास मिश्रा, कृष्ण लखेरा, प्रविद्र शेखावत, भंवरसिंह, दयाराम पटेल, मनोज गजराज, अनूप रसूलपूर, अंकित यादव, सुरेंद्र कुमावत, राजपालसिंह, ललीत यादव, अनूप सांतौर, रजनीश, सुनील सिहोडिया, गजेंद्रसिंह, संदीप कलाखरी, मंजीत यादव, राहुल यादव आदि मौजूद रहे.

Trending news