रक्षाबंधन में शहीद की प्रतिमा पर बहन ने बांधी राखी, टूटा सब्र फिर बह चले आंसू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1848177

रक्षाबंधन में शहीद की प्रतिमा पर बहन ने बांधी राखी, टूटा सब्र फिर बह चले आंसू

Jhunjhunu News: झुंझुनूं जिले में रक्षा बंधन में एक बहन की आंखे उस वक्त नम हो गई जब वह अपने शहीद भाई इंद्र सैनी की प्रतिमा पर राखी बांधने पहुंची. इसके बाद भी बहन ने अपने भाई की शहादत पर गर्व करते हुए सीमा पर तैनात भाइयों के लिए दुआ मांगी.

 

रक्षाबंधन में शहीद की प्रतिमा पर बहन ने बांधी राखी, टूटा सब्र फिर बह चले आंसू

Jhunjhunu News: झुंझुनूं जिले में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना कर रही है, तो वहीं शहीदों की बहनों ने भी शहीदों की प्रतिमाओं की कलाई पर राखी बांधकर अपने शहीद भाई को याद किया और सरहद पर तैनात फौजी भाइयों की सलामती की दुआएं मांग रही है.

देश को सर्वाधिक शहीद और सैनिक देने वाले शेखावाटी अंचल की शहीदों की बहनों के लिए आज भी उनका शहीद भाई अमर अजर हैं, और शहीदों की बहने अपने शहीद भाई की आदमकद प्रतिमा की कलाईयों पर राखी बांधकर रक्षा बंधन मना रही है. झुंझुनूं के शहीद इंद्र सैनी की बहन ने शहीद प्रतिमा स्थल पहुंचकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया.

सलामती की दुआ मांगी 

शहीद की बहन किरण ने शहीद भाई इन्द्र कुमार की प्रतिमा की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा बंधन मनाया रिश्तेदार बहनों ने भी शहीद की प्रतिमा की कलाई पर राखी बांधी शहीद इंद्र सैनी की बहन ने बताया कि उनका भाई देश के लिए कुर्बान हुआ है. वह अमर है, उनके लिए उनका भाई आज भी जिंदा है, उन्होंने शहीद इंद्र सैनी की प्रतिमा पर राखी बांधकर उन्हें याद किया है. सीमाओं पर तैनात फौजी भाइयों की सलामती की दुआ मांगी है.

भाई की कुर्बानी पर उन्हें नाज है

बहन की आंखों में भाई की प्रतिमा को देखकर आंसू भी छलक पड़े और इन्हीं शहीद की बहनों को इस बात का गर्व भी है कि उनके भाई ने देश रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है, वह देश की करोड़ों बहनों का भाई था.

जिन्होंने उनकी रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी अपने भाई की कुर्बानी पर उन्हें नाज है और वह रक्षाबंधन पर उन्हें याद करती है.रक्षा बंधन के पर्व पर सभी शहीदों की बहनों ने प्रतिमाओं की कलाई पर राखी बांधकर त्योहार मनाया और फौजी भाईयो की सलामती की दुआएं मांगी.

ये भी पढ़ें- Rakshabandhan: राजस्थान में ऐसी जगह जहां बहने भाई की मूर्ति पर बांधती हैं राखी, जानिए वजह

 

Trending news