Rakshabandhan: राजस्थान में ऐसी जगह जहां बहने भाई की मूर्ति पर बांधती हैं राखी, जानिए वजह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1847641

Rakshabandhan: राजस्थान में ऐसी जगह जहां बहने भाई की मूर्ति पर बांधती हैं राखी, जानिए वजह

Rakshabandhan 2023: राजस्थान में एक ऐसी जगह भी जगह है जहां रक्षाबंधन पर बहने भाई की मूर्ति पर राखी बांधती हैं. वजह जानकर आप की आंखों से आंसू निकल जाएंगे.

Rakshabandhan: राजस्थान में ऐसी जगह जहां बहने भाई की मूर्ति पर बांधती हैं राखी, जानिए वजह

Rakshabandhan 2023: भाई-बहन के प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन का बहनें साल भर इंतजार करती हैं और वो दिन आने पर भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. भाई बदले में बहन को उपहार देता है और रक्षा का वादा करता है, लेकिन डीडवाना के छापरी गांव की दो बहनों का एक भाई देश की रक्षा का वादा निभाते निभाते शहीद हो गया. आज इन बहनों का भाई इस दुनिया में मौजूद नहीं है, लेकिन यह बहनें आज भी अपने भाई को याद करती हैं और शहीद भाई की मूर्ति पर ही राखी बांधकर भाई बहन के रिश्ते की परंपरा निभाती हैं.

भाई की मूर्ति के बहन बांधती हैं राखी

रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच प्यार और भाई का बहन की रक्षा करने का संकल्प करने का दिन है. इस मौके पर बहनों द्वारा अपने भाइयों के कलाइयों पर राखी बांधने की खबरें तो आपने खूब सुनी होगी, मगर आपको उन बहनों की कहानी बता रहे हैं जिनके भाई देश की सुरक्षा करते हुए बलिदान हो गए. डीडवाना जिले के छापरी गांव के शहीद छोटूराम 4 जून 2006 को जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे.

आज छोटूराम इस दुनिया में नहीं है, मगर उनकी बहनें विमला और गीता पिछले 17 सालों से अपने भाई की मूर्ति की कलाई पर राखी बांधने शहीद स्मारक आती है, और राखी बांधकर रक्षाबंधन की इस भारतीय परंपरा को निभाती है. हालांकि शहीद छोटूराम की प्रतिमा पर उनकी बहिन ने ज्यो ही राखी बांधी तो उसकी आंखे आसूओं से भर आई.

 शहीद छोटूराम की कहानी

भाई-बहन के अटूट प्रेम के बारे में हम किस्से कहानियों में सुनते आए हैं, मगर शहीद छोटूराम की इन बहनों ने अपने भाई के देश के लिए शहीद हो जाने के बाद भी 17 सालों से इस रिश्ते को बदस्तूर जारी रखा है. शहीद की बहनों ने बताया कि भारत मां के वीर सपूत शहीद छोटूराम की बहुत याद आ रही है, क्योंकि वे राखी पर मुझे हमेशा फोन करते थे और हमारे लिए तोहफे लाते थे, लेकिन आज केवल उनकी यादें ही रह गयी है. 

भले ही आज उनका भाई दुनिया में नहीं है, मगर उन्होंने देश की खातिर अपनी शहादत देकर भारत माता की रक्षा की है. इसलिए हमें अपने भाई की शहादत पर गर्व है. उन्होंने कहा कि हमारा भाई मरा नही है, आज भी वो उनके दिल मे, हम सबके दिल मे, इस देश के दिलों में जिंदा है, क्योंकि शहीद कभी मरते नहीं है.

ये भी पढ़ें-

सुसाइड का गढ़ बनता जा रहा राजस्थान का ये इलाका, अब 16 साल के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम

अब WhatsApp पर भी भेजी जा सकेगी HD फोटो और वीडियो, जानिए ये तरीका

कांग्रेस विधायक का बयान-, चुनावी साल में निकलेगी CM के साथ अध्यक्ष जी की भी कमी

आखिर क्यों अंतरिक्ष में भेजा गया था कुत्ता, जानिए उसके साथ क्या हुआ?

Trending news