Jhunjhunu news: ट्रक ड्राइवर का किया अपहरण, तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, जांच शुरू..
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1741791

Jhunjhunu news: ट्रक ड्राइवर का किया अपहरण, तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, जांच शुरू..

Jhunjhunu news: झुंझुनूं में एक ट्रक ड्राइवर का अपहरण कर मारपीट की. पुलिस ने भी मामले में तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार समसपुर निवासी चरण सिंह हरियाणा में ट्रक ड्राइवरी करता है. वह चरखी दादरी के हाड़ोंदा कलां के रमेश कुमार के ट्रक पर ड्राइविंग करता था.

Jhunjhunu news: ट्रक ड्राइवर का किया अपहरण, तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, जांच शुरू..

Jhunjhunu news: बकाया हिसाब किए बिना ट्रक को छोड़कर दूसरी जगह नौकरी लगने से नाराज कुछ लोगों ने झुंझुनूं में एक ट्रक ड्राइवर का अपहरण कर मारपीट की. लेकिन ड्राइवर चलती कैंपर गाड़ी से कूद गया और अपनी जान बचाई. पुलिस ने भी मामले में तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार समसपुर निवासी चरण सिंह हरियाणा में ट्रक ड्राइवरी करता है वह चरखी दादरी के हाड़ोंदा कलां के रमेश कुमार के ट्रक पर ड्राइविंग करता था. उसने तीन-चार दिन पहले बिना बताए ट्रक को कहीं खड़ा करके आ गया.

हालांकि ट्रक मिल गया था. लेकिन दो-तीन दिन ट्रक खड़ा रहने और उसमें 37000 रूपए बकाया रहने से नाराज रमेश कुमार अपने साथियों के साथ कैंपर गाड़ी लेकर समसपुर गांव आया. यहां पर चरण सिंह को एक किराने की दुकान के पास बुलाया और उसे जबरन कैंपर गाड़ी में बैठा कर हरियाणा ले जाने लगे. रास्ते में उसके साथ मारपीट की गई. चिड़ावा पहुंचने पर चरण सिंह कैंपर गाड़ी से कूद गया कैंपर में सवार लोग चरण सिंह को पकड़ने के लिए भागे. यह माजरा देखकर लोग इकट्ठा हो गए. 

लोगों ने डीएसटी टीम को इसकी सूचना दी. सूचना पर डीएसटी टीम ने तीनों को पकड़ लिया और कैंपर गाड़ी को भी जब्त कर लिया. सदर थाना अधिकारी महेंद्र मीणा ने बताया कि पुलिस ने नरेश कुमार, अलमोहर और रमेश कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढे़- King Cobra : प्यासा था किंग कोबरा, बोतल से पानी पीकर यूं बोला थैक्यू Live Video

Trending news