Jhunjhunu: ईद उल फितर पर ईदगाह में विशेष नमाज की गयी अता, एक दूसरे को गले मिलकर दी गयी मुबारकबाद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1172596

Jhunjhunu: ईद उल फितर पर ईदगाह में विशेष नमाज की गयी अता, एक दूसरे को गले मिलकर दी गयी मुबारकबाद

नमाज अता करने के बाद सभी ने एक दूसरे को बधाई दी. वहीं मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद देने के लिए परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, कलेक्टर लक्ष्मणसिंह कुड़ी और एसपी प्रदीप मोहन शर्मा भी ईदगाह पहुंचे.

Jhunjhunu: ईद उल फितर पर ईदगाह में विशेष नमाज की गयी अता, एक दूसरे को गले मिलकर दी गयी मुबारकबाद

Jhunjhunu: झुंझुनूं में आज ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सबसे पहले शहर काजी सफीउल्लाह सिद्दकी ने मौजूद हजारों मुस्लिम भाइयों को ईद की विशेष नमाज अता करवाई और नेकी के रास्ते पर चलते हुए जरूरतमंदों की मदद का आह्वान किया.

नमाज अता करने के बाद सभी ने एक दूसरे को बधाई दी. वहीं मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद देने के लिए परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, कलेक्टर लक्ष्मणसिंह कुड़ी और एसपी प्रदीप मोहन शर्मा भी ईदगाह पहुंचे.

सबसे पहले मंत्री ओला ने शहर काजी को गले लगाकर मुबारकबाद दी. इसके बाद सभी लोगों ने ओला को मुबारकबाद दी और ली. इस मौके पर एडीएम जेपी गौड़, एसडीएम शैलेश खैरवा, एएसपी डॉ. तेजपालसिंह, सिटी डीएसपी शंकरलाल छाबा, शहर कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शौकत अली चौहान, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र झा​झड़िया, डीसीसी के पूर्व प्रवक्ता सुनिल जानूं आदि मौजूद थे.

आपको बता दें कि दो सालों से कोरोना के चलते ईदगाह में ईद की विशेष नमाज अता नहीं की गई थी. लोग एक-दूसरे से मिलकर भी बधाई नहीं दे पाए थे. लेकिन इस बार कोरोना का प्रभाव ना होने के चलते लोगों ने उत्साह के साथ ईद मनाई.

ये भी पढ़े: राजस्थान में कैसे रुकेगा अपराध, जब दरिंदों और अपराधियों को मिल रहा हो सत्ता का साथ ?- राजेंद्र राठौड़

रिपोर्टर- संदीप केड़िया

Trending news