Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं के हमीरी रोड मोडा पहाड़ इलाके की सहरिया कॉलोनी के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए दुखी है. परेशान लोगों ने आज हमीरी रोड पर जाम लगा दिया, जिसके कारण वाहनों का आना-जाना बंद हो गया.
Trending Photos
Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं के हमीरी रोड मोडा पहाड़ इलाके की सहरिया कॉलोनी के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए दुखी है. परेशान लोगों ने आज हमीरी रोड पर जाम लगा दिया, जिसके कारण वाहनों का आना-जाना बंद हो गया. सूचना पर पहुंचे प्रशासन ने इलाके के लोगों की समस्या समाधान करने की बजाय वाहन चालकों के लिए कोई दूसरा रास्ता निकाला, लेकिन मोहल्ले के लोग धरने पर बीच सड़क में बैठे रहे.
मोहल्ले की रमादेवी और योगेंद्र योगी ने बताया कि करीब दो दशक पहले प्रशासन ने उनके क्षेत्र में रोड डाली थी, तब भी नाली की मांग की गई, लेकिन ना तो तब नालियां बनवाई गई और ना ही आज सड़क और नाली बनवाई जा रही है, यहां तक की उनका क्षेत्र नगर परिषद में आता है, फिर भी यहां पर कचरा उठाने के लिए गाड़ियां नहीं आती. सफाईकर्मियों को भी आज तक सफाई के लिए नहीं भेजा गया.
यह भी पढ़ें - राजस्थान को आज मिल सकता है नया सीएम! किसकी चमकेगी किस्मत?
चुनावों में पार्षद वोटों के लिए आते है और झूठे आश्वासन देकर वापिस चले जाते है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. मोहल्ले के लोगों ने चेतावनी दी है कि अभी तो रोड जाम की है, अब वे भूख हड़ताल पर बैठेंगे. क्योंकि इस नरकीय जीवन के बारे में कोई नहीं सुन रहा है, ऐसे में अब आर-पार की लड़ाई के अलावा दूसरा रास्ता नहीं है, इस मौके पर बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे.
Reporter: Sandeep Kedia
खबरें और भी हैं...
REET Result 2022: 30 सितंबर तक आ सकता है रीट का रिजल्ट, जल्द शुरू होगी 46 हजार शिक्षकों की भर्ती
जालोर में छात्र इंद्र मेघवाल की मौत का मामला, गुजरात से स्पेशल मटकी के साथ आई 400 महिलाएं
अशोक गहलोत के नामांकन से पहले विधायक दल की बैठक बुलाई, हो सकता है ये बड़ा फैसला