Jhunjhunu News: झुंझुनूं में पांच मार्च को मोतीलाल स्टेडियम में माली सैनी समाज की जनचेतना महारैली का आयोजन किया जाएगा. इसमें अतिथि यूपी के डिप्टी सीएम समेत कई विशिष्टजन आने वाले हैं. इस रैली में 1 लाख लोग जुटेंगे.
Trending Photos
Jhunjhunu News: झुंझुनूं में पांच मार्च को जिला मुख्यालय स्थित सेठ मोतीलाल स्टेडियम में माली सैनी समाज की जनचेतना महारैली का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. पूरे जिले में ही समाज के लोगों में जबरदस्त उत्साह है. ना केवल झुंझुनूं, बल्कि पड़ौसी जिले चूरू और सीकर के अलावा हरियाणा के नारनौल से भी बड़ी संख्या में समाजजन झुंझुनूं जिला मुख्यालय पहुंचकर समाज की आवाज बुलंद करेंगे.
चिड़ावा-बगड़ रोड पर स्थित होटल शिवांता में कार्यक्रम को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसे इस जनचेतना महारैली के संयोजक मुरारी सैनी व महेंद्र शास्त्री के अलावा पूर्व विधायक पूर्णमल सैनी, डॉ. कमलचंद सैनी सहित अन्य ने संबोधित करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया. कार्यक्रम से जुड़े संयोजकों ने बताया कि पांच मार्च को होने वाली इस रैली में शिक्षा के क्षेत्र में समाज आगे बढे़ इसके लिए समाज की ओर से छात्रावास, व्यावसायिक संस्थानों की स्थापना करना तथा युवाओं को उच्च संस्थानों तक पहुंचाकर उन्हें राष्ट्र सेवा करने का मौका उपलब्ध कराने के अलावा समाज को आर्थिक रूप से उन्नत करने का संकल्प लिया जाएगा.
इसके अलावा सामाजिक जनजागृति पैदा कर सामाजिक बुराईयां जैसे मृत्युभोज, दहेज प्रथा, पुत्र जन्मोत्सव, विलंब विवाह सहित दो गौत्र को छोड़कर शादी करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा. साथ ही, समाज को आरक्षण का उचित लाभ मिले सके इसके लिए मूल ओबीसी के आरक्षण को संख्या के अनुपात में बढाने की मांग की जाएगी. वहीं, प्रथम महिला शिक्षिका राष्ट्र माता सावित्री बाई फुले की प्रतिमा प्रत्येक विद्यालय में लगे.
झुंझुनूं मुख्यालय सहित प्रत्येक नगरपालिका क्षेत्र में फुले दंपत्ति के नाम से भूमि आवंटित की जाए, जिससे उनके नाम से पार्क, सर्किल एवं उद्यान आदि का निर्माण करने तथा फुले दंपत्ति को भारत रत्न देने की मांग की जाएगी. इस मौके पर प्रेस वार्ता में घड़सीराम सैनी, लीलाधर सैनी, पार्षद बुधराम सैनी, चंद्रप्रकाश धूपिया, दीनदयाल सैनी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बबली सैनी, अजय सैनी, सावित्री सैनी व पूर्व सरपंच रेखा सैनी समेत अन्य मौजूद रहे.
यूपी के डिप्टी सीएम समेत कई अतिथि आएंगे
कार्यक्रम संयोजक मुरारी सैनी व महेंद्र शास्त्री ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर अतिथि यूपी के डिप्टी सीएम समेत कई विशिष्टजन आएंगे. इनमें यूपी के डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि होंगे, जबकि अध्यक्षता राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत करेंगे. अति विशिष्ट अतिथि बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी, उतराखंड राज्य सभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी, कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी, हरियाणा पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रभुदयाल सैनी व उतराखंड के पूर्व मंत्री श्यामवीर सैनी होंगे. जबकि विशिष्ट अतिथियों में राजस्थान के पूर्व मंत्री रामकिशोर सैनी, जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, भाजपा प्रदेश मंत्री अशोक सैनी, निर्भया हत्याकांड की मुख्य अधिवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा व चौमू के पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी होंगे.
कार्यकर्ताओं को दी व्यवस्थाओं की अलग-अलग जिम्मेदारी
5 मार्च को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली माली सैनी जनचेतना महारैली की पूर्व तैयारियों को लेकर सैनी मंदिर में आयोजन समिति की बैठक का जिला संयोजक महेंद्र शास्त्री एवं मुरारी सैनी की अगुवाई में आयोजित की गई. उपरोक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के प्रवक्ता सुभाष सैनी मावंडिया ने बताया कि बैठक में जनचेतना महारैली को सफल बनाने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसमें कैटर्स व्यवस्था प्रमुख, वाहन प्रमुख, जल-पान प्रमुख, पांडल प्रमुख, स्वागत प्रमुख, अतिथि प्रमुख सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर की जिम्मेदारी सौंपी गई. बैठक में पार्षद बुधराम सैनी, सुलतान सैनी, जगमाल सैनी, रतनलाल सैनी, जगदीश सैनी, कैलाश खडोलिया, रामोतार कालेरी ढाणी, नरेश सैनी विजयपुरा, एडवोकेट होशियारसिंह सैनी, व्याख्याता घनश्याम सैनी, सुशील सैनी बड़ागांव, सुरेंद्र सैनी पकौड़ी ढाणी, बिहारीलाल किरोड़ीवाल, रोहिताश्व हलवाई, मनोज पार्षद, विजय कल्लू, विकास हलवाई सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ेंः जयपुर में अपराध की 8 बड़ी खबरें, बिजली बिल के नाम लाखों की ठगी, नाबालिग से अश्लीलता