Khetri : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के माइनिंग डायरेक्टर संजीव कुमार सिंह का दौरा, खदानों का किया निरीक्षण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1218148

Khetri : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के माइनिंग डायरेक्टर संजीव कुमार सिंह का दौरा, खदानों का किया निरीक्षण

माइनिंग डायरेक्टर संजीव कुमार सिंह ने कोलिहान माइंस में माइनस 21 मीटर लेवल पर 400 टन क्षमता का बनाया गया. रिपेयरिंग क्रेसर का उद्घाटन भी किया.

Khetri : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के माइनिंग डायरेक्टर संजीव कुमार सिंह का दौरा, खदानों का किया निरीक्षण

Khetri : राजस्थान के झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के माइनिंग डायरेक्टर संजीव कुमार सिंह चार दिवसीय दौरे पर झुंझुनूं के खेतड़ी नगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोलिहान व चांदमारी खदानों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कोलकाता मुख्यालय से माइनिंग डायरेक्टर संजीव कुमार सिंह अपने चार दिवसीय दौरे पर खेतड़ी नगर आए हैं और एचसीएल के विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण कर उनकी जानकारी ले रहे हैं.

माइनिंग डायरेक्टर संजीव कुमार सिंह ने कोलिहान माइंस में माइनस 21 मीटर लेवल पर 400 टन क्षमता का बनाया गया. रिपेयरिंग क्रेसर का उद्घाटन भी किया. कोलिहान माइंस में प्रबंधक ने दो माह का शटडाउन लेकर कार्य शुरू करवाया था. लेकिन कम समय में ही कार्य को पूरा करने पर उन्होंने कोलिहान माइंस के प्रबंधक की प्रसंशा की. 

खदानों के निरीक्षण के दौरान माइनिंग डायरेक्टर ने चांदमारी, कोलिहान सहित अन्य खदानों का निरीक्षण कर अधिक से अधिक प्रोडेक्शन बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान उन्होंने प्रोडक्शन में आ रही समस्याओं की जानकारी लेकर जल्द समाधान करने के निर्देश भी दिए. इस मौके पर एचसीएल के कार्यपालक निदेशक श्रीकुमार, यूबी भट्ट, एस गुहा, संजूसी सैम, विनायक साहू, वनेंदू भंडारी, डॉ. गोपाल राठी, सुकन्या चक्रवर्ती, एके दत्ता, गोपाल सिंह सहित एचसीएल के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां पर क्लिक करें

Trending news