झुंझुनूं में मामता भूपेश ने फहराया तिरंगा, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर दिया जोर
Advertisement

झुंझुनूं में मामता भूपेश ने फहराया तिरंगा, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर दिया जोर

जिले  में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरे जिले में उत्साह के साथ मनाई गई. जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर स्थित स्वर्ण जयंती स्टेडियम में हुआ.जहां पर प्रदेश की महिला-बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद मार्च पास्ट की सलामी ली.

झुंझुनूं में मामता भूपेश ने फहराया तिरंगा, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर दिया जोर

Jhunjhunu: जिले  में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरे जिले में उत्साह के साथ मनाई गई. जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर स्थित स्वर्ण जयंती स्टेडियम में हुआ.जहां पर प्रदेश की महिला-बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद मार्च पास्ट की सलामी ली.

कार्यक्रम में उल्लेखनी कार्य करने वालों का सम्मान भी किया गया. वहीं स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी.इस मौके पर ममता भूपेश ने कहा कि झुंझुनूं जिला शहीदों और वीरों का जिला है.

यहां की मिट्टी में शौर्यता बसी हुई है.इस मौके पर मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार काम आ रहे है. 

इंदिरा शक्ति योजना महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ रही है.इससे पहले मंत्री ममता भूपेश ने शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को नमन किया.कार्यक्रम में जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी तथा एसपी मृदुल कच्छावा समेत अन्य मौजूद थे.

Reporter: Sandeep Kedia

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : आज सोमवार को सिंह, दोस्तों के साथ बिताएंगे दिन, तुला को अपने ही नुकसान पहुंचाएंगे

ये भी पढ़ें : इस इंडियन क्रिकेटर की पत्नी ने पीएम मोदी से की अपील- कहा इंडिया का नाम चेंज कर दो

Trending news