Jhunjhunu: झुंझुनूं शहर के चूणा चौक में राहत की क्लीनिक खुल गई है. इस राहत की क्लीनिक खोलने में अहम किरदार था भामाशाहों का. खास बात यह है कि इस क्लीनिक का शुभारंभ परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने किया है. क्लीनिक के खुलने के बाद चूणा चौक के लोगों को इलाज की प्राथमिक सुविधा सरलता से मिलेगी.
Trending Photos
Jhunjhunu: झुंझुनूं शहर के चूणा चौक में भामाशाहों के सहयोग से बनाए गए जनता क्लीनिक का लोकार्पण परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने किया. मंत्री ओला ने जनता क्लीनिक पर उपलब्ध सेवाओं को लेकर जनता क्लीनिक का विजिट किया. इस दौरान सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने क्लीनिक को लेकर जानकारी दी. लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि बृजेंद्र सिंह ओला विशिष्ट अतिथि झुंझुनूं प्रधान पुष्पा चाहर थी,
अध्यक्षता नगर परिषद सभापति नगमा बानों ने की परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने कहा कि जनता क्लीनिक के शुभारंभ होने से चूणा चौक इलाके के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा. साथ ही जनता क्लीनिक पर जांच की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
शहर के लोग जो बीडीके अस्पताल में इलाज के लिए जाते थे, उन्हें अब जनता क्लीनिक पर ही बेहतर इलाज उपलब्ध हो सकेगा. उन्होंने भवन निर्माण में सहयोग करने वाले भामाशाह का भी आभार जताया.
Reporter-Sandeep Kedia