टोल बूथ हटाने की मांग को लेकर धरना जारी, लाल चौक पर संयुक्त किसान मोर्चा बैठा है धरने पर
Advertisement

टोल बूथ हटाने की मांग को लेकर धरना जारी, लाल चौक पर संयुक्त किसान मोर्चा बैठा है धरने पर

आंदोलन को और तेज करने के लिए पड़ोस के गांवों में भी संपर्क किया जा रहा है. साथ ही अन्य वाहन यूनियन भी समर्थन में आ रहे हैं. 

टोल बूथ हटाने की मांग को लेकर धरना जारी, लाल चौक पर संयुक्त किसान मोर्चा बैठा है धरने पर

Surajgarh: झुंझुनूं के चिड़ावा से पचेरी कलां रोड पर हो रही टोल वसूली को अवैध बताते हुए किसान मोर्चा का धरना सोमवार को भी लाल चौक पर नौंवे दिन जारी रहा. किसान नेता बजरंगलाल बराला ने बताया कि टोल की अवधि खत्म होने के बावजूद प्रशासन की मिलीभगत से टोल वसूला जा रहा है. जो गलत है. जब तक टोल बंद नहीं होगा. तब तक धरना जारी रहेगा.

वहीं आंदोलन को और तेज करने के लिए पड़ोस के गांवों में भी संपर्क किया जा रहा है. साथ ही अन्य वाहन यूनियन भी समर्थन में आ रहे हैं. नौंवें दिन क्रमिक अनशन पर कपिल तेतरवाल बैठे.अध्यक्षता जयसिंह हलवाई ने की.

ये भी पढ़ें-  पूर्णिमा की चांदनी रात में होगी वन्य जीवों की गणना, वन विभाग ने किए ये इंतजाम

इस मौके पर राजेन्द्र चाहर, महावीर यादव कलगांव, महेश चाहर, राजपाल चाहर, धोला यादव, कृष्ण कुमार यादव, बलराम पाटण, संदीप उप सरपंच, कलाकार विजेन्द्र शास्त्री, बजरंग लाल चिड़ावा शामिल हुए.

Report-Sandeep Kedia

 

Trending news