पिलानी में कचरा बीनने के बहाने मकानों की कर रहे रैकी, 2 संदिग्धों को पकड़ पुलिस कर रही है पूछताछ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1474995

पिलानी में कचरा बीनने के बहाने मकानों की कर रहे रैकी, 2 संदिग्धों को पकड़ पुलिस कर रही है पूछताछ

बिगोदना गांव के ग्रामीणों ने पिलानी पुलिस को मौके पर बुलाया. तीन में एक युवक भाग गया. जबकि दो को पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि कचरा बिनने और कबाड़ लेने के लिए फेरी वाले बनकर चोर घुम रहे है.

बिगोदना गांव में दो संदिग्धों को पकड़ा.

Jhunjhunu News: चिड़ावा के समीप बिगोदना गांव में गांव के लोगों ने एक कबाड़ से भरा टैंपों समेत दो संदिग्धों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. ग्रामीणों को शक है कि दोनों युवक सूने घरों से सामान चुराते है हालांकि पुलिस इस मामले में दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक गांव में पिछले 10-15 दिन से कचरा बिनने और कबाड़ का सामान लेने फेरी वाले संदिग्ध युवक अभी भी घुम रहे है. कुछ दिन पहले भी एक सूने मकान में दो-तीन युवक ताला तोड़कर घुसे हुए थे. ​जो पुराने महंगे बर्तनों को कबाड़ की तरह इकट्ठा कर अपने साथ ले जाने की फिराक में थे, लेकिन समय पर मकान मालिक पहुंच गया तो सामान तो चोरी नहीं कर पाया लेकिन आरोपी मौके से भाग गए.

इसी क्रम में एक बार फिर जब गांव के लोगों ने तीन युवकों को सूने मकानों की दीवारों के ऊपर से तांक- झांक कर रहे थे. ग्रामीणों ने जब उन्हें आवाज दी तो वो मौके से भाग गए. इसी दरमियान एक कबाड़ से भरे टैंपों के साथ भी तीन और युवक दिखे तो उनसे ग्रामीणों ने पूछा तो वे संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाए.

ये भी पढ़ें- अजमेर में मनाया गया ट्रांसजेंडर महोत्सव, किन्नर समाज के बीच बांटे गए कार्ड्स, अब उठा सकेंगे सरकारी सुविधा

जिस पर ग्रामीणों ने पिलानी पुलिस को मौके पर बुलाया. तीन में एक युवक भाग गया. जबकि दो को पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि कचरा बिनने और कबाड़ लेने के लिए फेरी वाले बनकर चोर घुम रहे है.

बता दें कि झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने शिव कॉलोनी में हुई चोरी का खुलासा किया है. इस मामले में  पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. तीनों को झुंझुनूं और चूरू जिले से पकड़ा है. ये आरोपी पिछले एक दिसंबर को शिव कॉलोनी में घुसकर एक बंद मकान को निशाना बनाया था. परिवार के लोग कुछ दिन पहले ही बाहर गए हुए थे. चोरों ने यहां से लंबा हाथ मारा था. सोने चांदी के आभूषण के अलावा विदेशी करेंसी की चोरी की थी, जिसकी कीमत तकरीबन दस लाख रुपए बताई गई.

Reporter- Sandeep Kedia

Trending news