हरियाणा बॉर्डर से सटे राजस्थान के गांवों में गिरे ओले, फसलें बर्बाद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1618420

हरियाणा बॉर्डर से सटे राजस्थान के गांवों में गिरे ओले, फसलें बर्बाद

हरियाणा बॉर्डर से सटे राजस्थान के गांवों के किसान खून के आंसू रो रहे हैं.बेमौसम बरसात से किसानों की खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद कर दी हैं. इलाके के किसान गेहूं की खेत में खड़ी फसल को लेकर चिंतिंत हैं. 

हरियाणा बॉर्डर से सटे राजस्थान के गांवों में गिरे ओले, फसलें बर्बाद

Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनू जिले के बुहाना के हरियाणा बॉर्डर से सटे गांवों में ओले गिरने के साथ बारिश हुई. पिछले दिनों पाले ने और अब ओलों ने फसलों को बर्बाद करके रख दिया है. किसान खून के आंसू रो रहे हैं. बेमौसम बरसात से किसानों की खेतों में खड़ी फसलें खराब हो रही है. 

इसके कारण लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है. भाजपा नेता विकास भालोठिाय ने आज प्रभ​ावित इलाकों का दौरा किया और कहा कि जल्द से जल्द किसानों को राहत नहीं मिली तो आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बुहाना के कुहाड़वास, नानवास, निम्बास, लालमांडी, झारोड़ा, जैतपुर, रायली, खरेली सहित दर्जनों गांवों में भारी ओलावृष्टि ने फसल को तबाह कर दी है. 

प्रकृति बरपा रही किसानों पर कहर 
ओलो के साथ बारिश हुई. बेमौसम बारिश से किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है. फसल पक गई है, उन्हें काटने की तैयारी है. इस तरह बारिश से फसलें खराब हो रही है. किसान ने बताया कि सर्दी में पाले ने सरसों की फसल को मार दिया था. अब प्रकृति ने ओलो के रुप में अपना कहर बरपा दिया. इलाके के किसान गेहूं की खेत में खड़ी फसल को लेकर चिंतिंत हैं. 

किसानों पर मौसम की मार 
मौसम की मार से परेशान किसान आखरी दम तक अपनी फसल को बर्बाद होने से बचाने में जुटे हैं. पांच महीनों से खून पसीना एक करके फसल की बुवाई से लेकर पकने तक में अपना पूरा दम लगाने वाले किसान मौसम की मार से आहत हैं, लेकिन हिम्मत नहीं छोड़ रहे हैं.प्रकृति भले ही उनके धैर्य की परीक्षा लें, लेकिन किसान आखिरी क्षणों को फसल को बचाने की जद्दोजहद में है. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बेमौसम बारिश से फसल हुई बर्बाद, किसान ने खाया जहर

यह भी पढ़ेंः Rajasthan में बेमौसम बारिश ने तोड़ दी किसानों की कमर, ओलावृष्टि से फसलें प्रभावित, सतीश पूनिया ने कहा विधानसभा में उठेगा मुद्दा

Trending news