Rajasthan Assembly By-Election: झुंझुनू विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दीपावली के अवसर पर बुधवार को भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र बाबू ने सुल्तान कस्बे के मुख्य बाजार में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.
Trending Photos
Rajasthan Assembly By-Election: राजस्थान में 13 नवंबर को 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा जिसका परिणाम 23 नवंबर को आएगा. विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों जोर-सोर से तैयारियों में जुट गई हैं. इसी कड़ी में झुंझुनू विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दीपावली के साथ सर्दी की एंट्री! 15 डिग्री...
दीपावली के अवसर पर बुधवार को भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र बाबू ने सुल्तान कस्बे के मुख्य बाजार में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र बाबू ने पत्रकारों से बात किया. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.
साथ ही भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र बाबू ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि झुंझुनू को यमुना का पानी मिले. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि इसीलिए कांग्रेस ने हरियाणा की घोषणा पत्र में यमुना जल समझौते को रद्द करने की बात की थी, लेकिन अब उनका पूरा प्रयास रहेगा कि झुंझुनू को यमुना का पानी जल्द से जल्द मिले.
जिससे झुंझुनू की पानी की समस्या का हमेशा के लिए समाधान हो जाए. पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस केवल परिवारवाद को बढ़ावा देती है और परिवारवाद के क्षेत्र का विकास नहीं हो पाता है.
भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू ने चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के बाद सुल्तान कस्बे में व्यापक जनसंपर्क करते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी. इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू का सुल्तान कस्बे में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया.