केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को सैंकड़ों युवाओं ने झुंझुनूं के खेतड़ी कस्बे में पैदल मार्च निकालकर योजना का विरोध किया. इस दौरान युवाओं ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अग्निपथ योजना को निरस्त करने की मांग की.
Trending Photos
Khetri: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को सैंकड़ों युवाओं ने झुंझुनूं के खेतड़ी कस्बे में पैदल मार्च निकालकर योजना का विरोध किया. इस दौरान युवाओं ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अग्निपथ योजना को निरस्त करने की मांग की. विरोध कर रहे युवाओं ने उपद्रव करने का प्रयास किया तथा सिंघाना से जयपुर जा रही रोडवेज बस के शीशे तोड़ दिए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवाओं को खदेड़ा और चार युवकों को ही ज्ञापन देने के लिए जाने दिया.
एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा भारतीय वायु सेना, थल सेना, जल सेना में अग्निपथ सेना भर्ती योजना लागू की गई है, जिसमें भर्ती होने वाले युवा 4 वर्ष सेना में सेवा देने के पश्चात सेवानिवृत्त कर दिए जाएंगे. ऐसे में देश की सुरक्षा खतरे में पड़ेगी और सैनिकों का चार साल रखकर निकाल देना, उनकी देशभक्ति और भविष्य के साथ कुठाराघात होना है. केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे इस अन्याय को युवा वर्ग सहन नहीं करेगा.
केंद्र की बीजेपी सरकार वन रेंक वन पेंशन के नाम से सत्ता पर आई थी, लेकिन सरकार ने युवाओं को कमजोर व हताश बना दिया, जो कभी भी भूल नहीं पाएंगे. इस दौरान उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कोविड-19 के कारण नहीं हुई सेना भर्ती रैली के कारण आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट देने, युवाओं को विभिन्न भर्तियों में मेरिट जारी की जाए फिजिकल और टेस्ट लेकर भर्ती पूरी की जाने की मांग की. उन्होंने बताया कि युवा अपने अधिकारों के लिए बड़ा आंदोलन करेंगे, जिससे युवा सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं.
इस दौरान स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में युवाओं ने खेतड़ी के पोलो ग्राउंड से लेकर एसडीएम कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला. युवाओं ने एसबीआई बैंक के पास सिंघाना-जयपुर स्टेट हाइवे को जाम करने का प्रयास किया. वहीं उधर से गुजर रही एक रोडवेज बस के शीशे भी तोड़ दिए. युवाओं की भीड़ एकत्रित होने की सूचना पर सीआई विनोद सांखला, एएसआई शेर सिंह फोगाट मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा युवाओं को खदेड़ कर रास्ते को खुलवा कर ट्रैफिक सुचारू रूप से चालू करवाया. इस मौके पर विष्णु कुमार नायक, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी, कपिल जांगिड़, चिराग देवा, संजय कुमार सैनी, गोपी मेघवाल, करण सैनी, बलराम सैनी, हेमराज, सुनील, अमित कुमार, संजय तुंदवाल, अंकित कुमार, राहुल सैनी, जितेंद्र, मोहित, जोगेंद्र, मोहन सिंह, रितेश, संदीप कुमार सहित अनेक युवा मौजूद थे.
Report- Sandeep Kedia
यह भी पढ़ें- Gold Price Update: सोना खरीदने का अच्छा मौका, जानें ताजा भाव
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें