सिंघाना थानाधिकारी भजना राम ने बताया कि एक महिला ने अपनी 6 साल की मासूम से दरिंदगी के प्रयास करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में बताया कि उसकी बच्ची घर के पास में चल रही भागवत कथा में गई थी.
Trending Photos
Surajgarh: झुंझुनूं के सिंघाना में एक सामाजिक संस्था के भवन में चल रही भागवत कथा में मासूम से दरिंदगी के प्रयास का मामला सामने आया है.
सिंघाना थानाधिकारी भजना राम ने बताया एक महिला ने अपनी 6 साल की मासूम से दरिंदगी के प्रयास करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में बताया कि उसकी बच्ची घर के पास में चल रही भागवत कथा में गई थी.
यह भी पढे़ं- जालोर के दलित छात्र की मौत के मामले में मटकी को बेस बनाकर हो रही गहरी साजिश - सर्व समाज
जब 3 बजे तक वह नहीं आई तो सबने ढूंढना शुरू किया. सामाजिक संस्था के भवन के बाहर वाले कमरे के बाहर बच्ची की चप्पल पड़ी हुई थी तब दरवाजा खटखटाया तो संस्थान का चपरासी जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहा था.
जानकारी के अनुसार, बच्ची खेलते-खेलते सिंघाना के सामाजिक संस्था के भवन में पहुंच गई थी. आरोपी टॉफी देने के बहाने बच्ची को बहलाकर ले गया था. वह गलत काम करने की कोशिश करने ही जा रहा था कि समय से बच्ची के परिजन पहुंच गए और मासूम बच गई.
इस पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा आरोपी की भी तलाश की जा रही है.
Reporter- Sandeep Kedia
झुंझुनूं की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- एक्स के साथ 'पैचअप' करवा सकती हैं ये बातें, फिर मिल जाएगा आपका पुराना प्यार!
यह भी पढे़ं- आपकी ये आदतें ही बनाती हैं आपको कंगाल, गरुड़ पुराण में किया गया है जिक्र
यह भी पढे़ं- Video: बंदरों के हाथ लग गई 'दारू की बोतल', दो घूंट लगाने के बाद करने लगे ये हरकतें