मंदिर में आए युवक ने हाथ जोड़े, ज्योत ली, तिलक लगाया और फिर कर दिया चढ़ावे पर हाथ साफ
Advertisement

मंदिर में आए युवक ने हाथ जोड़े, ज्योत ली, तिलक लगाया और फिर कर दिया चढ़ावे पर हाथ साफ

दो बार में चोरी करने के बाद यह युवक फिर से मंदिर के महंत से मिला और उसके पास रखी बोतल से पानी पीने के लिए पूछा. महंत के पानी पीने की परमिशन के बाद पानी पिया और फिर रफूचक्कर हो गया.

मंदिर में आए युवक ने हाथ जोड़े, ज्योत ली, तिलक लगाया और फिर कर दिया चढ़ावे पर हाथ साफ

Pilani: झुंझुनूं के चिड़ावा में नगरदेव बावलिया बाबा के मंदिर से दिन दहाड़े चोर चढ़ावे के पैसे उड़ा ले गया. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मंदिर के पुजारी दिलीप ने बताया कि एक युवक सुबह 10 बजे से मंदिर में घूम रहा था. उसे कई बार पुजारी ने देखा भी लेकिन, वह इधर उधर हाथ जोड़कर जा रहा था और आ रहा था.

इसके कुछ देर बाद यह युवक मंदिर में फिर आया. उस वक्त मंदिर के पुजारी दूसरे मंदिर में नव विवाहित जोड़े को धोक दिलाने के लिए गए हुए थे. इस दौरान युवक मौका पाकर पांच मिनट के दरमियान दो बार आकर बावलिया बाबा के मुख्य दरबार के चढ़ावे के पैसे ले गया. युवक जब चोरी करने आया तो दोनों ही बार उसने आकर बाबा के धोक लगाई ज्योत ली, तिलक लगाया और फिर चढ़ावे के पैसे उठा लिए.

यह भी पढ़ें-  इन दिनों क्या कर रहे हैं IAS टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर खान? सोशल मीडिया पर जमकर Viral हो रहा है ये पोस्ट

दो बार में चोरी करने के बाद यह युवक फिर से मंदिर के महंत से मिला और उसके पास रखी बोतल से पानी पीने के लिए पूछा. महंत के पानी पीने की परमिशन के बाद पानी पिया और फिर रफूचक्कर हो गया. जब आकर महंत ने देखा तो रुपए गायब मिले. इसके बाद इसी मंदिर के पास स्थित गोगाजी के मंदिर से भी पैसे गायब मिले. सीसीटीवी कैमरे में देखने पर सारी वारदात का पता चला. पुलिस ने मौका मुआयना कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.

Report-Sandeep Kedia

Trending news