Jhunjhunu: झुंझुनू में दहशतगर्दी का वीडियो वायरल, पुलिस व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1385387

Jhunjhunu: झुंझुनू में दहशतगर्दी का वीडियो वायरल, पुलिस व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल

झुंझुनूं का बगड़ कस्बे में दहशत फैलाने के लिए आरोपियों ने ना केवल बाइक तोड़फोड़ का वीडियो वायरल किया, बल्कि दूसरे दिन भी दुर्गा पूजा महोत्सव के समापन पर निकाली गई शोभायात्रा में लाठियों से लैस होकर आये और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए.

सीसीटीवी में कैद घटना

Jhunjhunu: झुंझुनूं का बगड़ कस्बा फिलहाल एक समाज के कुछ युवकों की दहशत के साये में जी रहा है. जानकारी के मुताबिक चार अक्टूबर को खेड़ी मोहल्ला निवासी देवेश सिंह राठौड़ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि रात को वह अपने एक घर से दूसरे घर की तरफ जा रहा था. उस दौरान अचानक रास्ते में दुर्गा मंदिर के पास कस्बे का करण बुंदेला शराब के नशे मिला और देवेश सिंह राठौड़ से उसकी बाइक मांगी. देवेश सिंह राठौड़ ने जब बाइक देने से मना कर दिया, तो वह तैश में आ गया. उसने मौके पर गुड्डू बुंदेला समेत अपने कुछ साथियों को बुला लिया, जिन्होंने देवेश सिंह राठौड़ को पकड़ लिया और जमकर मारपीट की. मारपीट के बाद देवेश सिंह राठौड़ मौके से भागने लगा, लेकिन आरोपी बड़ी संख्या में थी, इसलिए उन्होंने उसे पकड़कर घसीट घसीटकर मारा.

घटना के बाद जब मौके से देवेश सिंह जान बचाकर भागे, तो आरोपियों ने पीछे से उसकी बाइक के साथ भी लाठियों और सरियों से तोड़फोड़ की. साथ ही तोड़फोड़ का वीडियो भी बनाया. बगड़ कस्बे में दहशत फैलाने के लिए आरोपियों ने ना केवल बाइक तोड़फोड़ का वीडियो वायरल किया, बल्कि दूसरे दिन भी दुर्गा पूजा महोत्सव के समापन पर निकाली गई शोभायात्रा में लाठियों से लैस होकर आये और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए. मारपीट और बाइक के साथ तोड़फोड़ की घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब सीसीटीवी कैमरे के वीडियो व वायरल वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं कस्बे में इस समाज वर्ग के युवाओं की दहशतगर्दी कायम है.

पुलिस का इस मामले में कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. जबकि वायरल वीडियो बता रहें हैं कि दो दिनों तक आरोपी सरे आम घूम रहें थे. यही नहीं पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपी अभी भी ना केवल खुलेआम घुम रहें हैं, बल्कि धमकियां दे रहें हैं, जबकि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. घटना चार दिन पुरानी है, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई ना करना कई सवाल खड़े करता है.
Zee Media इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

रिपोर्टर- संदीप केड़िया

ये भी पढ़ें : जालोर के स्कूली बच्चे की मौत के बाद अब झुंझुनूं में लेट आने पर बच्चे का फोड़ा सिर, प्रिंसिपल पर आरोप

Trending news