झुंझुनू के पिलानी में शराब की दुकान में पहुंचा महिलाओं का हुजूम, फिर किया कुछ ऐसा कि पुलिस को पहुंचना पड़ा
Advertisement

झुंझुनू के पिलानी में शराब की दुकान में पहुंचा महिलाओं का हुजूम, फिर किया कुछ ऐसा कि पुलिस को पहुंचना पड़ा

Jhunjhunu News : शराब ठेकेदार ने खोली हरि नगर में अवैध ब्रांच, महिलाओं ने ठेके पर पहुंचकर जताया विरोध, गुस्साई महिलाओं ने शराब की बोलतें सड़क पर फेंकी, मौके पर पहुंची पुलिस ने किया सेल्समैन को गिरफ्तार, अवैध ब्रांच में रखी आठ कार्टुन अवैध शराब भी करी जब्त, महिलाएं बोली, यहां नहीं बिकने देंगे शराब

झुंझुनू के पिलानी में शराब की दुकान में पहुंचा महिलाओं का हुजूम, फिर किया कुछ ऐसा कि पुलिस को पहुंचना पड़ा

Jhunjhunu News : झुंझुनूं के पिलानी कस्बे के विद्या विहार नगरपालिका के वार्ड नंबर 16 में उस वक्त हंगामा हो गया. जब एक शराब की दुकान पर क्षेत्र की महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंच गई और शराब की दुकान बंद कराने की मांग करने लगी. इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने दुकान में रखी शराब की बोतलें भी बाहर फेंकना शुरू कर दिया. लेकिन बाद में आपसी समझाइश के बाद शराब की बोतलें फेंकना बंद कर दिया.

जानकारी के मुताबिक हाल ही में वार्ड नंबर 16 हरि नगर में एक शराब की दुकान खुली है. जिसका विरोध लगातार क्षेत्र के लोगों द्वारा किया जा रहा था. लेकिन शराब की दुकान बंद नहीं हो रही थी. आक्रोशित महिलाएं दुकान पर पहुंची और दुकान बंद कराने की मांग करने लगे. दुकान में मौजूद सेल्समैन ने दुकान मालिक से बात करवानी चाही. लेकिन किसी ने भी बात नहीं की.

मौके पर पहुंची पिलानी पुलिस ने जब दुकान का लाइसेंस चाहा तो सामने आया कि यह तो अवैध ब्रांच है. जिस पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए करीब सात-आठ कार्टुन अवैध शराब के जब्त कर सेल्समैन वार्ड नंबर 17 निवासी कंवरसिंह नट को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि जब से दुकान खुली है. तब से मोहल्ले की महिलाओं का बाहर निकलना दूभर हो रखा है. महिलाओं ने आरोप लगाया कि इसी ठेके पर शराब पीने के बाद शराबी पास में ही मीट की दुकान पर खाना खाते है. जिससे माहौल बदबूदार हो गया है. क्षेत्र के लोगों ने मीट का होटल हटाने की मांग भी की है.

यह भी पढ़ेंः 

सचिन पायलट का आज अनशन, रंधावा बोलें पायलट का मुद्दा सही हैं लेकिन तरीका गलत

Rajasthan में 68 लाख पेंशनधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, हर महीने मिलेगी न्यूनतम पेंशन

Trending news