शेरगढ़ उपखंड मुख्यालय पर स्थित वीर शिरोमणि राव देवराज राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया को ज्ञापन सौंपकर प्राचार्य कालूराम सिहाग का हाल ही में बालेसर राजकीय महाविद्यालय में स्थानांतरण होने के विरोध में ज्ञापन सौंपा.
Trending Photos
Jodhpur: जिले के शेरगढ़ उपखंड मुख्यालय पर स्थित वीर शिरोमणि राव देवराज राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया को ज्ञापन सौंपकर प्राचार्य कालूराम सिहाग का हाल ही में बालेसर राजकीय महाविद्यालय में स्थानांतरण होने के विरोध में ज्ञापन सौंपा. विद्यार्थियों ने ज्ञापन में बताया कि महाविद्यालय में कालू राम सियाग जोकि राजनीति विज्ञान के व्याख्याता हैं, मगर उनकी कर्तव्यनिष्ठ के चलते वह जो भी रिक्त पद है, उन विषयों को भी पढ़ाते हैं. जिससे विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है. मगर उनका स्थानांतरण कर दिया गया.
विद्यार्थियों ने स्थानांतरण को तुरंत रद्द करने की मांग कि है साथ ही उचित कार्रवाई न करने पर 1 अगस्त से महाविद्यालय की तालाबंदी की चेतावनी दी है. गौरतलब है कि शेरगढ़ उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय महाविद्यालय शुरू से ही उपेक्षित रहा है. महाविद्यालय में 7 व्याख्याताओं के पद हैं, मगर आज तक इन पदों पर मात्र 1-2 व्याख्याता ही कार्यरत रहे हैं.
कालूराम सियाग के स्थानांतरण होने पर अब एक मात्र व्याख्याता महाविद्यालय में शेष रहा है. वहीं, दो व्याख्याता व्यवस्थार्थ लगाए गए हैं. जिसमें से भी आचार्य जवान दान चारण को हाल ही में स्वीकृत बालिका महाविद्यालय सेखाला का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जिससे विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. महाविद्यालय में 21 पद क्लर्क व अन्य सहायक कर्मचारियों के पद सृजित है मगर यह सब खाली होने के कारण महाविद्यालय में अव्यवस्थाओं का आलम है. कालूराम के स्थानांतरण को रद्द करने की सभी विद्यार्थी जोरो शोरो से मांग कर रहे हैं.
महाविद्यालय में स्नातक तक के लिए कुल 600 सीटें है मगर महाविद्यालय में व्याख्याताओं की कमी व अन्य कार्मिकों की कमी से पढ़ने वाले विद्यार्थियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञापन देने वालों में राहुल परमार, जीतू पंवार, दिनेश परिहार, रवि प्रकाश, खुशी, शिवानी सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- Rajasthan VDO Main Exam Result 2022: वीडीओ मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, 5396 पदों पर हुई थी भर्ती
ये भी पढ़ें- NABARD Recruitment 2022: यहां असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर है शानदार वैकेंसी, बिना देरी के NABARD में करें आवेदन
ये भी पढ़ें- 7 सरकारी डिपार्टमेंट्स में निकली वैकेंसी, राजस्थान के अभ्यर्थी हो जाए तैयार
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें