जोधपुर में संचालित हो रहा 'डेंगू रोधी अभियान', बीमारियों को रोकने की गतिविधियां तेज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1265770

जोधपुर में संचालित हो रहा 'डेंगू रोधी अभियान', बीमारियों को रोकने की गतिविधियां तेज

बरसात के मौसम को देखते हुए निदेशालय के निर्देशानुसार "डेंगू रोधी अभियान" अभियान 18 जुलाई से 25 जुलाई 2022 तक संचालित किया जा रहा है. 

डेंगू रोधी अभियान

Jodhpur: बरसात के मौसम को देखते हुए निदेशालय के निर्देशानुसार "डेंगू रोधी अभियान" अभियान 18 जुलाई से 25 जुलाई 2022 तक संचालित किया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि बारिश का मौसम होने के चलते पानी के ठहराव होने से मच्छर जनित मौसमी बीमारियों की आशंका बढ़ सकती है. इसको पूर्व में ही नियंत्रित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने मौसमी बीमारियों से संबंधित आवश्यक गतिविधियां तेज कर दी है. 

साथ ही विभाग ने आमजन से भी अपील की है कि मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम करने में विभाग के साथ ही आमजन की सहभागिता अति आवश्यक है. इसलिए सावधानी बरतें, मच्छरों को पनपने न दें और नियमित रूप से साफ-सफाई करें जिससे बीमारियों को रोका जा सके. साथ ही उन्होंने  बताया कि मौसमी बीमारियों के फैलने की आशंका और जिले में बारिश के पानी के ठहराव के कारण स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों और आमजन को एहतियात बरतनी होगी. 

उप मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.) डॉ प्रीतम सिंह ने बताया कि डेंगू रोधी अभियान के तहत डेंगू सहित अन्य मौसमी और मच्छर जनित बीमारियों पर अंकुश लगाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी मच्छरों को पनपने से रोकना है, इसलिए हमें अपने घर से शुरूआत करते हुए मच्छरों के पनपने के सोर्स को खत्म करना होगा. इसके लिए घर में रखे गमले, मटके, छतों पर अनावश्यक पड़े टायर, कबाड़ आदि में मच्छर पनपते है. 

बेम्बू, बोतल आदि में लगे पौधों में भी लार्वा पैदा हो जाते हैं, इनके पानी को सप्ताह में दो बार अवश्य बदलें. नियमित रूप से सफाई अभियान घर में भी चलाएं, घरों के आस-पास भी पानी एकत्रित न होने दें, जहां पानी ठहरा है वहां संबंधित कार्मिकों को सूचना देकर आवश्यक गतिविधियां करवाएं. कूलर और फ्रीज के पीछे लगी ट्रे को नियमित रूप से साफ करें. आवश्यकयतानुसार बुखार रोगियों को चिन्हित कर सैंपल लिए जाएंगे.

ये हो सकते है डेंगू के लक्षण 
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतम सिंह ने बताया कि डेंगू के शुरुआती लक्षणों में रोगी को तेज ठंड लगती है. भूख कम लगती है, सिरदर्द, कमरदर्द, चमड़ी के नीचे लाल धब्बे होना और आंखों में तेज दर्द हो सकता है. इसके साथ ही उसे लगातार तेज बुखार रहता है. इसके अलावा जोड़ों में दर्द, बेचैनी, उल्टी, लो ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं भी हो सकती है. 

डेंगू वायरस के कारण होता है इसलिए इसका उपचार किसी एक तरह से संभव नहीं है. ऐसे में जरूरी है कि इन लक्षणों को पहचानकर व्यक्ति बिना देरी के अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक से परामर्श लें और इसका आवश्यक उपचार करवाएं. इस दौरान अधिक से अधिक पानी और पेय पदार्थ लेना चाहिए और आराम करना जरूरी है.

Reporter: Arun Harsh

यह भी पढ़ें - 

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक-युवती की मौत, लूणीसर के बीच हुआ हादसा

अपने जिले की खबर के लिए यहां क्लिक करें

Trending news