Barmer: साले ने जीजा को गोलियों से भूना, परिजनों ने शव उठाने से किया इनकार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1092003

Barmer: साले ने जीजा को गोलियों से भूना, परिजनों ने शव उठाने से किया इनकार

बाड़मेर जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर मुस्लिम समाज के लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई है. मृतक महेंद्र खान से आरोपी साले की रंजिश थी, जिसकी वजह से साले ने जीजा पर एक साथ 3 गोलियां दागकर मौत के घाट उतार दिया है.

परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया है.

Barmer: सरहदी बाड़मेर जिले के रामसर थाना क्षेत्र में देर शाम हुई फायरिंग की घटना में एक युवक की मौत मामले में शव उठाने को लेकर अभी तक सहमति नहीं बनी है. 

बाड़मेर जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर मुस्लिम समाज के लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई है. मृतक महेंद्र खान से आरोपी साले की रंजिश थी, जिसकी वजह से साले ने जीजा पर एक साथ 3 गोलियां दागकर मौत के घाट उतार दिया है. फिलहाल पुलिस द्वारा मृतक के शव का एक्सरे भी करवाया जा रहा है. वहीं परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया है.

यह भी पढे़ं- विवाहिता को पीहर छोड़ने का झांसा देकर किया दुष्कर्म, मामला थाने में दर्ज

 

साले द्वारा अपने ही जीजा को गोलियों से भूनकर हत्या के मामले में मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी से एसपी ऑफिस तक पैदल मार्च निकालकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. परिजनों का कहना है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाए साथ ही यह परिवार में कमाने वाला एकमात्र सदस्य था, जिसकी भी हत्या कर दी गई है तो परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए. परिजनों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक तो नहीं उठाया जाएगा. वहीं पुलिस के आला अधिकारी परिजनों और समाज के लोगों से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव उठाने समझाइश करने में जुटे हुए हैं.

क्या कहना है पुलिस का
वही इस पूरे मामले को लेकर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव का कहना है कि परिजनों की मांग पर अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दबीश जा रही है. वहीं परिजनों ने अभी वार्ता के बाद पोस्टमार्टम करवाने पर सहमति प्रदान की है. पुलिस ने इस पूरे मामले का निष्पक्ष अनुसंधान शुरू कर दिया है और जल्दी दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

 

Trending news