मुख्यमंत्री ने किया जोधपुर दौरा, संभाग स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2093972

मुख्यमंत्री ने किया जोधपुर दौरा, संभाग स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली

Jodhpur News: प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में जोधपुर संभाग स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. मुख्यमंत्री ने जोधपुर के संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा, आईजी जोधपुर रेंज जयनारायण शेर से फीडबैक लिया.

संभाग स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक

Jodhpur News: प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में जोधपुर संभाग स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. मुख्यमंत्री ने जोधपुर के संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा, आईजी जोधपुर रेंज जयनारायण शेर से फीडबैक लिया. जोधपुर आयुक्तालय को लेकर पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड से फीडबैक लिया.

 बड़े-बड़े ऑपरेशन का फीडबैक लिया 
 पिछले एक डेढ़ माह में किए गए बड़े-बड़े ऑपरेशन का फीडबैक लिया गया. पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि सरकार के आदेश के बाद अभियान चला कर बड़े से बड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. सरकार के संकल्प वाले विकास कार्य को लेकर भी जिला प्रशासन से फीडबैक लिया गया. 

जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल के अलावा संभाग के सभी कलेक्टर्स और एसपी से फीडबैक लिया गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संभाग के अधिकारियों से फीड बैक लेने के साथ ही सरकार की योजनाओं से आमनज को लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए गए है. 

यह रहें उपस्थित
बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल,उद्योग राज्यमंत्री केके बिश्नोई, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, शहर विधायक अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़,फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद है. बैठक में जोधपुर संभाग के संभागीय आयुक्त, आईजी रेंज जोधपुर, सभी जिलों के जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, जोधपुर के पुलिस उपायुक्त एवं प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित. 

यह भी पढ़ें: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की चरमराई व्यवस्थाएं,सोनोलॉजिस्ट नहीं होने के कारण धूल चाट रही है मशीन

Trending news