जोधपुर: लूणी थाना इलाके में हत्या का मामला, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1271972

जोधपुर: लूणी थाना इलाके में हत्या का मामला, जांच में जुटी पुलिस

जोधपुर के लुणी थाना इलाके में एसयूवी गाड़ी से टक्कर मारकर रिश्ते में बहन भाई की हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी शंकर पटेल को आखिरकार पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक से दबोच लिया. 

लूणी थाना इलाके में हत्या का मामला

Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर के लुणी थाना इलाके में एसयूवी गाड़ी से टक्कर मारकर रिश्ते में बहन भाई की हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी शंकर पटेल को आखिरकार पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक से दबोच लिया. पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड़ के निर्देश पर झंवर थानाधिकारी मनोज परिहार की टीम ने आरोपी को दबोचा. अब पुलिस इसे जोधपुर लेकर आएगी.

यह भी पढ़ें- जोधपुर: प्रेम प्रसंग के चलते रची साजिश, भाई बहन की हत्या का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि यह आरोपी यहां अपनी पहचान छुपाकर एक लकड़ी के गोदाम कारखाने में काम कर रहा था. आरोपी से पूछताछ में पूरे मामले में खुलासा होगा. दरसअल इस मामले में तीन युवकों रमेश, सोहन और राकेश के साथ ही मृतक रमेश पटेल की पत्नी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. 

घटना के बाद से ही आरोपी शंकर पटेल फरार चल रहा था. पुलिस की टीमें लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही थी. गौरतलब है कि शंकर पटेल और मृतक की पत्नी के बीच अनैतिक संबंध थे, संभवतया इसे छुपाने के लिए ही आरोपियो ने हत्या की साजिश की थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं. 

Reporter: Bhawani Bhati

Trending news