कॉन्फिडेंस के लबरेज ये दोनों बच्चे शानदार अंदाज में फर्राटेदार अग्रेंजी में एक दूसरे के साथ बात कर रहे हैं और एक दूसरे के सवालों का जवाब पूरी स्पष्टता के साथ देते हुए नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Rajasthan Government School: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के दो छोटे बच्चों के अंग्रेजी में एक-दूसरे से बात करने का वीडियो शेयर किया है. कॉन्फिडेंस के लबरेज ये दोनों बच्चे शानदार अंदाज में फर्राटेदार अग्रेंजी में एक दूसरे के साथ बात कर रहे हैं और एक दूसरे के सवालों का जवाब पूरी स्पष्टता के साथ देते हुए नजर आ रहे हैं.
ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शेयर किया वीडियो
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, चैनपुरा, जोधपुर की कक्षा 3 के बच्चे मास्टर हिमांशु कंवरिया और बेबी आर्या गौर आपस में अंग्रेजी में बात कर रहे हैं. यह देखना सुखद है. महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पढ़कर हमारे बच्चे भी अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरे बच्चों के साथ प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो रहे हैं. ये शिक्षा क्रांति राजस्थान को बहुत आगे लेकर जाएगी.
मेरे विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, चैनपुरा, जोधपुर की कक्षा 3 के बच्चे मास्टर हिमांशु कंवरिया एवं बेबी आर्या गौर आपस में अंग्रेजी में बात कर रहे हैं। यह देखना सुखद है। pic.twitter.com/f2I0PhbVeG
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 9, 2022
वीडियो में में दिख रहे हिमांशु कंवरिया के पिता रमेश कंवरिया बीएससी बीएड हैं और सरकारी स्कूल में टीचर हैं, जबकि उसकी मां हाउस वाइफ हैं और 10वीं तक पढ़ी हुई हैं. वहीं वीडियो में दिख रही दूसरी बच्चे आर्या गौड़ के पिता जितेन्द्र प्राइवेट जॉब करते हैं. वे भी एमकॉम, एलएलबी करने के साथ बीएड कर चुके हैं. जबकि आर्या की मां भी हाउस वाइफ हैं. जिस स्कूल का वीडियो सीएम गहलोत ने ट्वीट किया उसके प्रिंसिपल नरेन्द्र बंशीवाल का कहना है कि हमारे यहां सभी शिक्षक समर्पित भाव से अपना पूरा समय बच्चों को सिखाने में जुटे रहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर बच्चों के परिजनों से भी थोड़ा सहयोग मिल जाता है तो बच्चों को सीखने के साथ आगे बढ़ने में काफी सुविधा रहती है. दोनों बच्चों के मामलों में ऐसा ही है.