Petrol-Diesel के दामों में वृद्धि के खिलाफ धरना, मंत्री सालेह मोहम्मद ने बोला हमला
Advertisement

Petrol-Diesel के दामों में वृद्धि के खिलाफ धरना, मंत्री सालेह मोहम्मद ने बोला हमला

आज कांग्रेस कमेटी जैसलमेर नेतृत्व में जैसलमेर गांधी दर्शन हनुमान चौराहे पेट्रोल पंप और पोकरण में पेट्रोल पंप के आगे धरना प्रदर्शन किया गया. 

आज कांग्रेस कमेटी जैसलमेर नेतृत्व में जैसलमेर गांधी दर्शन हनुमान चौराहे पेट्रोल पंप और पोकरण में पेट्रोल पंप के आगे धरना प्रदर्शन किया गया.

Jaisalmer: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान भी केंद्र की भाजपा सरकार (BJP government) द्वारा पूरे देश में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ पूरे देश में पेट्रोल पंपों के सामने प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन एवं ईंधन की कीमतों की गई.

यह भी पढ़ें- Congress का महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल, Barmer के पेट्रोल पंपों पर हुआ विरोध प्रदर्शन

इस बढ़ोत्तरी को तुरंत वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. आज कांग्रेस कमेटी जैसलमेर नेतृत्व में जैसलमेर गांधी दर्शन हनुमान चौराहे पेट्रोल पंप और पोकरण में पेट्रोल पंप के आगे धरना प्रदर्शन किया गया. 

यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel के दामों में लगातार हो रही वृद्धि, सड़कों पर उतरे Congress कार्यकर्ता

जैसलमेर विधायक रूपा राम धनदेव की अगुवाई में स्थानीय हनुमान चौराहे पर स्थित पम्प के आगे धरना प्रदर्शन किया गया और नारेबाजी की गई. वहीं,  पोकरण में राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद की अगुवाई में पोकरण में धरना प्रदर्शन किया गया. 

मोदी सरकार पर बोला हमला
वहीं, मंत्री ने देश में कांग्रेस संगठन द्वारा केन्द्र की बीजेपी सरकार पर पेट्रोल और डीजल के बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसको लेकर पोकरण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री ने प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मंत्री ने मोदी सरकार (Modi Government) पर आरोप लगाए कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल और डीजल के भावों के बढ़ाए जा रहे हैं. सत्ता में मोदी सरकार नहीं थी, जब लोगों को गुमराह करके पेट्रोल और डीजल के भाव करने का झूठा आश्वासन दिया था. 

जनता को किया गया गुमराह
मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार लोगों को गुमराह करके सत्ता तक पहुंच गई अब भावों में कमी नहीं ला रही, जिसके खिलाफ प्रदर्शन किया गया है. मंत्री ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस ने वैक्सीन को लेकर अभियान चलाया तब मोदी ने वैक्सीन फ्री कर दी है. डॉ. सौम्या गुर्जर के पति का ऑडिया रिश्वत मांगते हुआ का वायरल होने पर संघ और भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि एसीबी जांच कर रही सत्यता सामने आ जाएगी. निलबिंत ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर के पति पर करोड़ों की रिश्वत मांगना दुख घटनाक्रम बताया.

Reporter- Shankar Dan

 

Trending news