Jodhpur News: मिलावटी मिठाइयों और वस्तुओं के खिलाफ राज्य सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की ओर से जोधपुर के सिवांची गेट इलाके में कार्रवाई की गई.
Trending Photos
Jodhpur News: मिलावटी मिठाइयों और वस्तुओं के खिलाफ राज्य सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की ओर से जोधपुर के सिवांची गेट इलाके में कार्रवाई की गई. इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने करीब 400 किलोग्राम मिल्क केक मावा मिलावटी होने के संदेह में जब्त किया.ल
मावा जब्त कर उसे नष्ट करने कि कार्रवाई के साथ ही जब्त खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जब्त किए मावा मिल्क केक का सेम्पल अपने साथ लेकर गए। इस पूरे मामले पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा ने बताया कि सरकार के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज जोधपुर के शिवांशी गेट स्थित वासुदेव मावा भंडार पर काफ़ी कम रेट में बेचे जा रहे मावा केक के मिलावटी होने का संदेह हुआ।
उन्होंने आगे बताया कि इसी संदेह के चलते कार्रवाई कर सैंपल लिए गए हैं। साथ ही करीब 400 किलो मावा केक को मिलावट होने के संदेह पर नष्ट करने की कार्रवाई की गई। मौके से लिए मावा केक के सैंपल को जांच के लिए लेबोरेटरी में भेजा जाएगा और रिपोर्ट आने पर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः लोसल के बस स्टैंड पर दुकानदार के साथ हुई घटना, चलती गाड़ी से चाबी ले उड़े चोर