जोधपुर: सेवारत और पेंशनर्स रेलकर्मचारियों के लिए उम्मीद कार्ड पंजीयन शिविर प्रारंभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1287633

जोधपुर: सेवारत और पेंशनर्स रेलकर्मचारियों के लिए उम्मीद कार्ड पंजीयन शिविर प्रारंभ

जोधपुर के शेष लाभार्थियों के उम्मीद कार्ड बनाने के लिए विशेष उम्मीद पंजीयन शिविर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के कल्याण अनुभाग व मंडल रेलवे अस्पताल में प्रारंभ किया गया है जो 22 अगस्त तक कार्य दिवसों में चलेगा.

 जोधपुर: सेवारत और पेंशनर्स रेलकर्मचारियों के लिए उम्मीद कार्ड पंजीयन शिविर प्रारंभ

 Jodhpur: उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर सेवारत और पेंशनर्स रेलकर्मचारियों को व्यवस्थित चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से उम्मीद चिकित्सा पहचान - पत्र बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन डीआरएम ऑफिस और रेलवे अस्पताल में किया गया है. बता दें कि यह शिविर 22 अगस्त तक चलेगा.

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण ने बताया कि रेलवे अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा सेवाओं का उपभोग करने वाले सभी सेवारत और पेंशनर्स के लिए रेलवे बोर्ड ने उम्मीद कार्ड बनाने की अनिवार्यता की है. साथ ही बताया कि इसके तहत अधिकांश लाभार्थियों ने अपने साथ-साथ अपने आश्रितों के भी उम्मीद कार्ड बनवाए हैं. 

साथ ही चारण ने बताया कि रेल मंडल प्रबंधक गीतिका पांडेय के निर्देश पर शेष लाभार्थियों के उम्मीद कार्ड बनाने के लिए विशेष उम्मीद पंजीयन शिविर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के कल्याण अनुभाग और मंडल रेलवे अस्पताल में प्रारंभ किया गया है जो 22 अगस्त तक कार्य दिवसों में चलेगा.

यह भी पढ़ें : जोधपुर: साफ सफाई पर निगम के खिलाफ जनता का फूटा गुस्सा, ढोल थाली के साथ निकाला जुलूस

उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उम्मीद कार्ड पंजीयन हेतु पेंशन पीपीओ,पेंशन स्लीप बैंक की फोटोकॉपी, स्वयं और परिवार के आश्रित प्रत्येक सदस्य की फोटो, आधार कार्ड, स्वयं का पेनकार्ड व जन्मतिथि प्रमाण-पत्र, मेडिकल डायरी और पंजीकृत मोबाइल नम्बर साथ लाना अनिवार्य होगा.

इसके अतिरिक्त मंडल के पीपाड़ रोड, मारवाड़ मथानिया, फलौदी, जैसलमेर, मेड़तारोड, नागौर, नोखा, डेगाना, सुजानगढ़, डीडवाना, मकराना, लूणी, समदड़ी, जालौर, धनेरा, बाड़मेर, बालोतरा, गडरारोड़ के सेवानिवृत कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (रेल पथ) कार्यालय में किया जाएगा.

कार्य दिवसों में इस समय होगा पंजीयन
उम्मीद कार्ड पंजीयन शिविर कल्याण अनुभाग में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 11 से शाम 5 बजे तथा रेलवे अस्पताल में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक संचालित किया जाएगा.

अपने जिले की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news