Anita Chaudhary murder case: दो दिन बाद में भी गुलामुद्दीन ने नहीं खोला अनिता की हत्या का राज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2509135

Anita Chaudhary murder case: दो दिन बाद में भी गुलामुद्दीन ने नहीं खोला अनिता की हत्या का राज

Anita Chaudhary murder case: अनिता की हत्या की क्या है वजह? दो दिन बाद में भी गुलामुद्दीन ने अभी तक नहीं बताई है.  केवल लूट के इर्द गिर्द ही कहानी घूमा रहा है आरोपी. क्या व्यापारी भी शामिल है इसके पीछे या फिर कोई और वजह थी हत्या के लिए, अनिता के परिवार का आरोप पुलिस कर रही है भ्रमित, कई अनसुलझे सवाल है जिनके जवाब नहीं मिले?

Anita Chaudhary murder case: दो दिन बाद में भी गुलामुद्दीन ने नहीं खोला अनिता की हत्या का राज

Anita Chaudhary murder case: अनिता की हत्या की क्या है वजह? दो दिन बाद में भी गुलामुद्दीन ने अभी तक नहीं बताई है.  केवल लूट के इर्द गिर्द ही कहानी घूमा रहा है आरोपी. क्या व्यापारी भी शामिल है इसके पीछे या फिर कोई और वजह थी हत्या के लिए, अनिता के परिवार का आरोप पुलिस कर रही है भ्रमित, कई अनसुलझे सवाल है जिनके जवाब नहीं मिले?

जोधपुर   बहुचर्चित अनिता चौधरी हत्या मामले में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को पुलिस ने पकड़ लिया है.  लेकिन दो दिन बाद भी अभी तक कई सवालों के जवाब ना तो पुलिस के पास है ना ही मीडिया को बताए है. अनिता की हत्या की बात करे तो वैसे तो 27 अक्टूबर को ही करने की बात सामने आई है. ऐसे में शव 14 दिन पुराना हो चुका है और पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार 30 अक्टूबर को शव मिला तो भी 12 दिन हो चुके है. लेकिन अभी तक पुलिस व प्रशासन परिवार को शव के पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं कर पाया है.

परिवार ने आज अपना धरना स्थल भी बदल दिया है. भगत की कोठी वीर तेजा मंदिर से कुडी स्थित वीर तेजा मंदिर में धरना शिफ्ट कर दिया गया है. सवाल यह है कि क्या वजह है कि पुलिस अभी तक परिवार को पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं कर पाई. परिवार का आरोप है कि इस हत्या के पीछे ना केवल गुलामुद्दीन बल्कि कई ओर लोगों का भी हाथ हो सकता है. परिवार ने तो यहा तक आरोप लगाया है कि व्यापारी तैयब अंसारी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी उसको केवल हिरासत में ही रखा गया और गिरफ्तार नही किया गया.

सीसीटीवी फुटेज के आधार अनिता घटना के दिन सरदारपुरा से टैक्सी में सवार होकर खुद ही गंगाणा गुलामुद्दीन ने मिलने पहुंची थी. इस दौरान बात सामने आई की गुलामुद्दीन की पत्नि आबिदा को उसने अपनी बहन के घर भेज दिया था ऐसे में क्या वजह थी कि दोनों अकेले में मिलने वाले थे? जब अनिता सहमति से गुलामुद्दीन से मिलने पहुंची थी तो ऐसी क्या वजह रही कि गुलामुद्दीन ने अनिता की हत्या कर दी?

पुलिस के अनुसार सहआरोपी अबिदा के बयान के अनुसार उसे बेहोशी की दवा पिलाई गई क्या मौत बेहोशी की ओवरडोज से हुई या गुलामुद्दीन ने उसकी हत्या की? गुलामुद्दीन ने शव को ना केवल छह टुकडों में काटा है बल्कि अनिता के सर पर भी एक गहरी चोट का निशान है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि उसके सर पर किसी हथियार से तेज वार किया गया. ऐसे में बेहोशी की ओवरडोज से मोत होने पर संदेह होता है.

अनिता के पति मनमोहन चौधरी की ओर से दी गई रिपोर्ट के अनुसार अनिता अच्छी कद काठी की थी. ऐसे में एक व्यक्ति उसकी हत्या कर दे यह संभव नहीं तो क्या ऐसे में गुलामुद्दीन के अलावा भी कोई शामिल था इसकी पुष्टि गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी के 48 घंटे बाद भी नहीं हुई है. अनिता की गुमशुदगी और शव मिलने के बीच अनिता के पति मनमोहन और अनिता के यहा काम करने वाली सुनिता के बीच वार्ता का एक ऑडियो भी वायरल होता है, जिसमें प्रोपर्टी व्यापारी तैयब अंसारी का नाम लिया जाता है. उस ऑडियों के अनुसार इसमें कई लोगों की भूमिका हो सकती है. लेकिन अभी तक पुलिस ने मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को ही माना है.

पोस्टमार्टम एक महत्वपूर्ण साक्ष्य है. अनिता हत्या कांड में पोस्टमार्टम को लेकर आरोप प्रत्यारोप किया जा रहा है, जिसमें परिवार की ओर से कहा जा रहा है. शव मिलने के अगले दिन ही हमने पोस्टमार्टम के लिए हस्ताक्षर कर दिए लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम नहीं करवा रही है. जबकि पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए सहमति नहीं दी है तो ऐसे में क्या पुलिस जानबुझकर पोस्टमार्टम नहीं करवा रही है या फिर परिजन पोस्टमार्टम को लेकर पुलिस को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं.

गुलामुद्दीन हत्या का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने कल उसको पेश कर सात दिन का रिमांड भी लिया है. लेकिन अभी तक पुलिस गुलामुद्दीन से कोई राज नहीं खुलवा पाई है. पुलिस के अनुसार गुलामुद्दीन ने लूट के इरादे से ही हत्या की बात स्वीकार की है, जो कि पहले से ही गुलामुद्दीन की पत्नि आबिदा बता चुकी है. 

अब सवाल है कि पुलिस पहले दिन के बयान कर ही कायम है तो क्या यही वजह थी हत्या की. यदि हत्या की यही वजह थी तो फिर शव के छह टुकडे करने की क्या वजह थी. लूट के लिए घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाया और ओवर डोज की वजह से अनिता की मौत हो गई थी ऐसे में शव के टुकडे करने की बात समझ से परे है.

गुलामुद्दीन को पुलिस जहर खुरानी की आदतन अपराधी बता रही है. इसके लिए दो तीन कहानियां भी सामने आई, जिसमें पहले भी मोहल्ले में जहर खुरानी से महिला को लूटने का मामला हो या फिर विडियो बनाकर ब्लेकमेल करने का मामला.

मोहल्ले में भी ऐसी बात सामने आई है लेकिन इसमे कितनी सच्चाई है, यह तो गुलामुद्दीन ही बता सकता है. लेकिन पुलिस का कहना है गुलामुद्दीन बार बार गुमराह कर रहा है. कभी कहता है लूट के इरादे से हत्या की तो कभी कह रहा है कि अच्छा पैसा मिलेगा. अब यदि पैसा मिलेगा तो कौन देने वाला था गुलामु्द्दीन को पैसा. इधर परिवार भी कह रहा है कि अनिता ने कहा था कि पैसा आने वाला है तो कहा से आने वाला था पैसा. मृतका और मारने वाले दोनो ने ही पैसा की बात की है तो पैसा कैसे आ सकता है कौन देने वाला था इसका खुलासा अभी तक पुलिस ने नहीं किया है.

Trending news