Jodhpur: पति और ननद ने रेता था महिला का गला, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan900109

Jodhpur: पति और ननद ने रेता था महिला का गला, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

बनाड़ थानाधिकारी सीताराम (Sitaram) ने बताया कि महिला से उसके पति का लगातार मनमुटाव चल रहा था. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jodhpur: जिले के बनाड़ थाना इलाके (Banad Thana Area) में एक महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या (Murder) के मामले में पुलिस ने आरोपी पति और उसकी बहन को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियो से पूछताछ में जुटी है. 

यह भी पढ़ें- Jodhpur: अचानक बोल पड़ी बुजुर्ग महिला की लाश! बोली- बेटा अज्जू, चाय पिला दे

बनाड़ थानाधिकारी सीताराम (Sitaram) ने बताया कि महिला से उसके पति का लगातार मनमुटाव चल रहा था. सोमवार को उसे ननद के घर बुला मारपीट की, फिर उसका गला रेत कर हत्या कर दी. मामले में मृतका के पिता रामसर का कुआ, बाड़मेर निवासी मानाराम की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार किया है. 

यह भी पढ़ें- कुदरत का करिश्मा: अचानक जी उठी महिला, घरवाले कर रहे थे 'अंतिम संस्कार' की तैयारी

पिता ने रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी बेटी छगनी की शादी 6 साल पहले खारिया निवासी महिपाल जाट से हुई थी. इसके बाद से ही लगातार छगनी को परेशान किया जा रहा था जबकि हैसियत के अनुसार सबकुछ दिया था, लेकिन लगातार छगनी को प्रताड़ित किया जाता रहा. इसी के चलते आरोपियों ने उसकी हत्या की है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपी पति महिपाल और उनकी बहन खोखरिया निवासी मंजू को गिरफ्तार कर लिया गया. 

क्या कहना है थानाधिकारी का
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी पति महिपाल (Mahipal) और मृतका छगनी का ये दूसरा विवाह था, दोनों की पहले शादी हो चुकी है. मृतका के पति ने आत्महत्या की थी लेकिन दूसरी शादी होने के बाद से मृतका का उसके ससुराल वालों से मनमुटाव चल रहा था. मामले में हत्या के आरोप में पति केवलराम उर्फ महिपाल और ननद मंजू को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, मृतका की सास और ननदोई भी वारदात के समय घटना स्थल पर ही थे, फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है. 

Reporter - Bhawani bhati

 

Trending news