कुदरत का करिश्मा: अचानक जी उठी महिला, घरवाले कर रहे थे 'अंतिम संस्कार' की तैयारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan899934

कुदरत का करिश्मा: अचानक जी उठी महिला, घरवाले कर रहे थे 'अंतिम संस्कार' की तैयारी

महिला बाथरूम (Bathroom) में गिर गई थी. तभी परिवार वाले उसे उठाकर बाहर लाए. करीब दो घंटों तक महिला के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई. परिजनों में रोना-धोना मच गया. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jodhpur: जाको राखे साइयां मार सके न कोय...यह लाइन तो आपने कई बार सार्थक होते देखी होगी पर इस बार जोधपुर (Jodhpur) से ऐसी खबर सामने आई है कि उस सुनकर कई लोग हैरान हो रहे हैं तो वहीं, कुछ लोगों की हंसी भी छूट जा रही है.

यह भी पढ़ें- Lockdown में हो रहा था सैकड़ों लोगों का मृत्युभोज, लगा एक लाख रुपये का जुर्माना

जानकारी के मुताबिक, महिला बाथरूम (Bathroom) में गिर गई थी. तभी परिवार वाले उसे उठाकर बाहर लाए. करीब दो घंटों तक महिला के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई. परिजनों में रोना-धोना मच गया. 

यह भी पढ़ें- एक-दूसरे के प्यार में पागल हुए ससुर-बहू, फिर दोनों ने पार कर दी हैवानियत की हद

दो घंटों तक महिला के शरीर में कोई हलचल न देखकर परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे. रिश्तेदारों को भी सूचित कर दिया गया. तभी अचानक महिला एकदम से उठ पड़ी तो परिवार वाले भी डर गए. वहीं, महिला को देखकर परिजनों की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा. 

बता दें कि यह घटना जोधपुर के दधिमती नगर की बताई जा रही है. वहीं, परिजन इसे कुदरत का करिश्मा मान रहे हैं और बार-बार भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

Reporter- Arun Harsh

Trending news