Jodhpur: अचानक बोल पड़ी बुजुर्ग महिला की लाश! बोली- बेटा अज्जू, चाय पिला दे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan899981

Jodhpur: अचानक बोल पड़ी बुजुर्ग महिला की लाश! बोली- बेटा अज्जू, चाय पिला दे

परिजन सुबह होने का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान दो घंटे बाद बुजुर्ग सदस्या ने आंख खोली और कहा- अज्जू मुझे चाय पिला दे. 

दो घंटे बाद बुजुर्ग सदस्या ने आंख खोली और कहा- अज्जू मुझे चाय पिला दे.

Jodhpur: शहर के भदवासिया स्थित दधिमती नगर (Dadhimati Nagar) में निवास करने वाले एक परिवार की बुजुर्ग सदस्या को बुधवार अलसुबह परिवार ने शरीर में कोई हलचल नहीं देख मृत मान लिया और परिजनों को सूचित कर बुला लिया. 

यह भी पढ़ें- कुदरत का करिश्मा: अचानक जी उठी महिला, घरवाले कर रहे थे 'अंतिम संस्कार' की तैयारी

सुबह होने का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान दो घंटे बाद बुजुर्ग सदस्या ने आंख खोली और कहा- अज्जू मुझे चाय पिला दे. यह सुन पूरा परिवार दंग रह गया सभी बुजुर्ग सदस्य के पास पहुंचे. उन्होंने आंखें खोली और फिर बन्द कर ली, लेकिन सांस चल रही थी और नब्ज चलने लगी. 

यह भी पढ़ें- एक-दूसरे के प्यार में पागल हुए ससुर-बहू, फिर दोनों ने पार कर दी हैवानियत की हद

इस पर परिजन उन्हें लेकर अस्पताल गए. अस्पताल में डॉक्टर ने 55 वर्षीय इंद्रा देवी की जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया. निराश परिजन उन्हें वापस अपने घर ले आये और उसके बाद अंतिम संस्कार किया. 

क्या है पूरा माजरा
राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan Highcourt) में काम करने वाले हेमंत सोलंकी ने बताया कि उनकी मां को 2 दिन पहले पेरलेटिक अटैक आया था लेकिन 2 दिन में तबीयत काफी सुधर गई. बुधवार अल सुबह करीब 4:00 बजे उठी और शौच को गई और अचानक गिर गई, जिस पर परिवार वाले मां को शौचालय से बाहर लेकर आये और पलंग पर लिटाया, लेकिन मां के शरीर में कोई भी हलचल नहीं थी. इस पर परिवार के सभी सदस्य ने अपने सभी रिश्तेदारों को बुला लिया.

अचानक मां ने मांगी चाय
हेमंत के रिश्तेदार भी जो आए और उन्होंने देखा कि मां का शरीर ठंडा पड़ चुका था. सांस नहीं चल रही थी और नब्ज भी नहीं चल रही थी. हेमन्त के रिश्तेदारों ने भी मां को मृत मानकर पलंग से भी उतार लिया. करीब साढ़े 6 बजे अचानक हेमंत की मां ने आंख खोली और बोली कि अज्जू चाय पिला दे. इस पर परिवार के सभी सदस्य चौक गए और तुरंत मां को अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने फिर उसे मृत घोषित कर दिया.

हेमंत सोलंकी ने बताया कि 2 घंटे तक मां के शरीर में कोई हलचल नहीं होने के बाद अचानक मां का आवाज देना उन्हें लगा कि मां वापस आ गई है और हमारे साथ रहेगी लेकिन अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Reporter- Arun Harsh

 

Trending news