Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित खारा गांव में एक विवाहिता का शव घर में फंदे पर झूलता मिला. हादसे की खबर मिलने के बाद पहुंचे परिजनों पति समेत ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग को लेकर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है.
Trending Photos
Rajasthan News: जोधपुर जिले में फलोदी के निकट खारा गांव में एक विवाहिता का शव उसके ही घर में फांसी के फंदे पर झूलता मिला, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. मामले की सूचना मिलने पर फलोदी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर फलोदी मोर्चरी भिजवाया, जहां शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए फलोदी पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
दहेज की मांग को लेकर की मारपीट
मृतका के पीहर पक्ष का आरोप है कि उनकी बेटी गुड्डी की हत्या की गई है. गुड्डी के ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया, जिसकी रिपोर्ट फलोदी पुलिस थाना को पीहर पक्ष से मृतका के पिता मंगीलाल भील ने दी. मृतका गुड्डी के पिता ने बताया कि उसकी बेटी का विवाह फलोदी के निकट खारा गांव निवासी रामचंद्र भील नामक व्यक्ति के साथ किया गया था, जिसके बाद उसकी बेटी को लगातार पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था.
ससुराल पक्ष पर लगा हत्या का आरोप
मृतका पीहर पक्ष के लोगों ने बताया कि उनकी बेटी कई बार मारपीट की शिकायत भी कर चुकी है, लेकिन समाज और लोगों की समझाइश के बाद जैसे तैसे मामले को रफा दफा कर दिया जाता था. उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात पति रामचंद्र सहित अन्य लोगों द्वारा गुड्डी के साथ मारपीट की जाने पर उसने फोन कर हमें सूचना दी. इसके बाद उसके हाथों से फोन छीन लिया गया और उसकी हत्या कर उसके शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया. फिलहाल मृतका गुड्डी के पिता मांगीलाल भील निवासी ओसियां की ओर से दी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Jahazpur: मोबाइल टावर से बैटरियां चोरी करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार