Rajasthan News: भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र में लगे प्राइवेट कंपनी के मोबाइल टावर से 24 बैटरियां चोरी होने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दो आरोपी अभी फरार है.
Trending Photos
Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में स्थित जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के कुराड़िया ग्राम मे लगे एक प्राइवेट कम्पनी के मोबाइल टॉवर से 24 बैटरियां चुराने का मामला सामने आया है, जिसकी रिपोर्ट मोबाइल टावर के सुपरवाइजर ने स्थानीय पुलिस में दी थी. पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने चोरी की गई 24 बैटरियां भी बरामद कर ली है. वहीं, मामले दो आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
बैटरियां चोरी करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि कुराड़िया गांव में स्थित मोबाइल टावर के सुपरवाइजर राजेंद्र सिंह ने मोबाइल टावर से 24 बेटियां चुरा ले जाने की रिपोर्ट दी, जिसमें ईको गाड़ी से पीयूष जैन और अन्य साथी ने मोबाइल टॉवर की 24 बैटरियां चुराना बताया गया. पुलिस ने मामला 55/24 धारा 379 में एफआईआर दर्ज कर लिया. इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी, जिसमें सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा.
#Bhilwara : मोबाइल टावर से बैटरियां चुराने का मामला, पुलिस ने 2 आरोपी किए गिरफ्तार @Bhilwara_Police #topnews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/72KbytSFWI
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 17, 2024
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
गिरफ्तार हुए आरोपियों में पीयूष जैन उम्र 24 निवासी शंभूगढ़ और चोरी की बेटियां खरीदने वाले कैलाश खटीक उम्र 48 निवासी काछोला शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के साथ ही चोरी की गई सभी 24 बैटरियां भी बरामद कर ली है. वहीं, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस मामले में फरार चल रहे शेष आरोपी शिवराज नाथ निवासी होडा मांडलगढ़ और हेमराज मेघवंशी निवासी शंभूगढ़ की तलाश कर रही है.
रिपोर्टर- दिलशाद खान ( भीलवाड़ा )
ये भी पढ़ें- SMS अस्पताल में बढ़ तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या, खांसी से परेशान अधिकतर लोग