Jodhpur News : राणा उगम सिंह राजकीय पीजी महाविद्यालय बालेसर में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इसमें महंत प्रतापपुरी महाराज के अलावा राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ मौजूद रहे.
Trending Photos
Jodhpur News : जोधपुर जिले के बालेसर कस्बे में स्थित राणा उगम सिंह राजकीय पीजी महाविद्यालय में छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन किया गया. जिसमें पारितोषिक वितरण और विदाई समारोह का भी आयोजन हुआ. इसमें महंत प्रतापपुरी तारातरा मठ, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ समेत कई लोग मौजूद रहे.
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का दीप जलाकर महंत प्रतापपुरी, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ द्वारा मंत्रोचार से पूजा अर्चना कर की. इसके बाद अतिथियों का समाज सेवियों द्वारा माला, साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया. इसके बाद महंत प्रतापपुरी राज्यसभा सांसद,राजेन्द्र गहलोत और पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ द्वारा छात्र संघ कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया. जहां पूरे पैनल को अपने स्थान पर बैठाकर बधाई दी. महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा प्रतिवेदन पेश किया गया. जिसमें कॉलेज में खाली पड़े प्राध्यापकों के पदों को भराने की मांग रखी. इस मौके पर कॉलेज छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई.
छात्रों ने भी अपने अपने उद्बोधन दिए
इस मौके पर कॉलेज छात्र घनश्याम दान चारण द्वारा बहुत ही सुंदर रचना पेश की गई. जिसके सम्मान में प्रभावित होकर पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने माला पहनाकर हौसला अफजाई कर छात्र का मनोबल बढ़ाया. वहीं राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने भी इस छात्र की जमकर तारीफ की और बड़े कवि सम्मेलन में जाने की सलाह दे डाली. पूरे कार्यक्रम का आयोजन पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष टीकम सांखला एवं वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष गिरधारी सोलंकी द्वारा किया गया.
इस दौरान कॉलेज में बीए और एमए में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने अपने उद्बोधन में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष टीकम सांखला की कॉलेज परिसर में खेल मैदान की मांग पर 11 लाख रुपए की सासंद कोठे से घोषणा की. महंत प्रतापपुरी ने भी अपने उद्बोधन में बालिकाओं को ज्यादा संख्या में देखकर शिक्षा के प्रति अपनी भागीदारी की तारीफ की और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही.
एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री पूरण सिंह द्वारा एबीवीपी के पूरे पैनल को बधाई देते हुए संगठन को मजबूत और राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े रहकर भारत को विश्व गुरु बनाने की बात कही. अंत में पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों की कमी को अगली अपनी सरकार द्वारा पूर्ति करने का वादा करते हुए पीजी के लिए विशाल भवन निर्माण की भी बात कही. कार्यक्रम में अविनाश गहलोत विधायक जैतारण पाली, मुख्य वक्ता पूरण सिंह शाहपुरा एबीवीपी प्रांत संगठन मंत्री जोधपुर प्रांत एवं राजेन्द्र सिंह इंदा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एबीवीपी रहे.